बुलंदशहर: नगर क्षेत्र की शिकारपुर बाईपास रोड स्थित कान्हा उपवन गोशाला में 4 गोवंशों की मौत हो गई. तीन गोवंशों को जेसीबी की मदद से गौशाला के बाहर मिट्टी में दबा दिया गया, जबकि एक मृत गोवंश गोशाला में पड़ा दिखा.
- केयरटेकर ने बताया कि जो गोवंश मरे हैं, उनका सड़क पर एक्सीडेंट हुआ था.
- किसी भी गोवंश का मेडिकल नहीं हुआ था. इलाज के दौरान गोवंशों की मौत हुई है.
- केयरटेकर ने कहा कि जब गाय मर जाएंगी तो गड्ढा खोदकर उन्हें दबाना ही विकल्प बचता है.