बुलंदशहर: खुर्जा पुलिस ने बुधवार को करीब 50 लाख रुपये की अवैध शराब से भरा एक कटेंनर पकड़ा है. कटेंनर से 360 पेटी अंग्रेजी शराब और 410 पेटी बियर बरामद हुई है. इसके साथ ही 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. हरियाणा से बिहार ले जायी जा रही शराब की खेप बरामद की गयी है. आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस मास्टरमांइड की तलाश में जुट गई है.
मुखबिर की खबर पर मिली कामयाबी
- खुर्जा सीओ गोपाल सिंह को एक मुखबिर ने शराब की खेप के बारे में जानकारी दी थी.
- इसके बाद पुलिस ने जनपद से गुजर रहे संदिग्ध कंटेनर को रोक लिया.
- कंटेनर को खोलकर देखा गया तो उसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की पेटियां मिलीं.
- पुलिस ने ट्रक में सवार लोगों से दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा लेकिन वे कोई साक्ष्य पुलिस को उपलब्ध नहीं करा पाए.
- कटेंनर के साथ चल रही स्विफ्ट कार को भी जब्त कर लिया गया.
- पुलिस ने शराब ले जा रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
- हरियाणा से बिहार ले जायी जा रही शराब को जब्त कर लिया.
- पकड़े गए अभियुक्तों में दो मेवात जबकि दो फरीदाबाद जिले के रहने वाले हैं.
- इनकी पहचान खालिद, वसीम, सुरेंद्र और दीपक के रूप में हुई है.
खुर्जा पुलिस ने अवैध शराब ले जा रहे एक कंटेनर को पकड़ा है. साथ ही चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से एक स्विफ्ट कार बरामद हुई है. अवैध शराब के मास्टरमाइंड अमित और सुबोध की तलाश की जा रही है.
-संतोष कुमार सिंह, एसएसपी