बुलन्दशहर: पूर्व केंद्रीय मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ गुरुवार को जनपद पहुंचे. दरअसल भाजपा नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में अभियान चला रही है. इसी क्रम में राज्यवर्धन सिंह राठौड़ एक सभा को संबोधित करने के लिए यहां पहुंचे थे. इस सभा में जिले के सभी विधायक और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ पहुंचे बुलंदशहर
- जयपुर ग्रामीण से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ गुरुवार को जनपद पहुंचे.
- नागरिकता संशोधन कानून के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रैली का आयोजन किया जा रहा है.
- इस मौके पर जनपद के मोतीबाग में बीजेपी के द्वारा एक सभा का आयोजन भी किया गया है.
- इस सभा में बतौर मुख्य अथिति पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ पहुंचे.