बुलंदशहर: जिले के अनूपशहर के गद्दीआन मोहल्ले में दो पक्षों के बीच जमकर पथराव और फायरिंग हुई. इसमें 4 लोगों के घायल होने की सूचना है. विवाद होने से भगदड़ मच गई, जिससे राहगीरों को भी चोट लगी है. दो लोगों को गोली के छर्रे लगे हैं. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में पहले भी टकराव हो चुका है. फिलहाल पुलिस मौके पर मौजूद है. पुलिस ने अपनी तरफ से दोनों पक्षों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली है.
महत्वपूर्ण बातें-
- दो पक्षों के बीच फायरिंग और पत्थरबाजी हुई.
- आपसी रंजिश के विवाद में 4 लोग घायल हो गये.
अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र के गद्दीआन मोहल्ले में पुरानी रंजिश को लेकर गद्दी समुदाय और कसाई समुदाय में फायरिंग और पथराव हुई. सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गयी. दोनों पक्षों के तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. जानकारी के मुताबिक 4 लोगों को मामूली चोट आई है, जबकि दोनों पक्षों के एक-एक व्यक्ति को गम्भीर चोटें आई हैं. दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
एसएसपी सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष के लोग काफी खुराफाती हैं, जो कि दो-दो लाख के मुचलके पर पहले से पाबन्द थे. लेकिन इसके बावजूद भी यह लोग बाज नहीं आए. उन्होंने बताया कि यह पहला मामला नहीं है, पहले भी ये लोग विवाद कर चुके हैं.
पुलिस का कहना है कि दोनों पक्ष अक्सर वर्चस्व की जंग को लेकर आपस में लड़ाई-झगड़ा करते रहते हैं. पुलिस ने 4 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. वहीं जब दोनों पक्षों की ओर से तहरीर नहीं मिली तो थाना अनूपशहर पुलिस ने खुद अपनी ओर से दोनों पक्षों के आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है.
दोनों पक्षों के आरोपी पहले से ही भारी मुचलका पाबंद हैं. अब अनूपशहर कोतवाली पुलिस की ओर से दोनों पक्षों के आरोपियों के खिलाफ मुचलके की रकम वसूलने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
-संतोष कुमार सिंह, एसएसपी
इसे भी पढ़ें- परीक्षार्थियों के लिए दौड़ेगी स्पेशल ट्रेन और बस, जानें समय और रूट