बुलन्दशहर: जिले के खुर्जा में अधिशासी अभियंता द्वारा टीमें बनाकर विद्युत चोरी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी सिलसिले में टीम ने नगर के कई इलाकों में छापेमारी की, जहां 135 विद्युत चोरी की एफआईआर दर्ज कराई गयी हैं. चौंकाने वाली बात तो यह है कि इनमें 50 से अधिक ऐसे मामले हैं जो कि पूर्व में भी विद्युत चोरी करते पकड़े जा चुके हैं.
अधिशासी अभियंता महेश उपाध्याय ने बताया कि बुलंदशहर के खुर्जा नगर में बिजली विभाग द्वारा की गई छापेमार कार्रवाई में 50 से अधिक ऐसे कनेक्शन पाए गए, जिन पर डायरेक्ट बिजली चोरी की जा रही थी. इस तरह से बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ 135 मुकदमे दर्ज कराए गए हैं. 135 में 43 ऐसे कनेक्शन हैं जिनके पूर्व में बिजली चोरी के मामलों में कार्रवाई करते हुए उनके कनेक्शन्स काट दिए गए थे और वर्तमान में भी वहां बड़े पैमाने पर चोरी की जा रही थी.