बुलंदशहर: कोरोना काल में पूर्व विधायक श्रीभगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित को अपना जन्मदिन मनाना महंगा पड़ गया. रात को फरसे से केक काटने और फिर दिन में घर पर समर्थकों के हूजूम की खबर पर एसपी सिटी, सीओ सिटी और नगर कोतवाल ने पूर्व विधायक को जमकर फटकार लगाई. इसके साथ ही उन पर लॉकडाउन के नियमों की अनदेखी करने पर एफआईआर भी दर्ज की गई है.
एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव, सीओ सिटी राघवेंद्र मिश्रा और इंस्पेक्टर नगर कोतवाली अरुणा राय को दिल्ली शिकारपुर बाईपास स्थित पूर्व विधायक गुड्डू पंडित के जन्मदिन मनाने की जानकारी मिली. इस पर तत्काल सभी अधिकारी गुड्डू पंडित के घर पहुंचे और वहां एकत्र भीड़ को वीडियोग्राफी कराकर बाहर खदेड़ा. एसपी सिटी व सीओ ने पूर्व विधायक को चेतावनी भी दी कि देश में संक्रमण काल के दौरान इस तरह से भीड़ एकत्र करना नियम विरुद्ध है.
पुलिस ने फिर एक बार पूर्व विधायक गुड्डू पंडित के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई करने का दावा किया है. लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने और लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने के लिए पहले भी पूर्व विधायक पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है. वहीं पिछले महीने एक मामला उन पर लॉकडाउन नियमों के उल्लंघन और सोशल डिस्टेंसिंग न अपनाने का ग्रेटर नोएडा में भी दर्ज किया गया था. बता दें कि गुड्डू पंडित डिबाई विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रह चुके हैं.
एससपी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि पूर्व विधायक के घर पर भीड़ इकट्ठा होने की जानकारी मिली थी, जिस पर तत्काल पुलिस अधिकारियों को भेजा गया, जहां जाने पर जानकारी सत्य पाई गई. उन्होंने बताया कि पूर्व विधायक को अंतिम चेतावनी दी गई है. वे बार-बार सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. मौके से एक लावारिस गाड़ी भी मिली है, जिसे थाने ले जाया गया है.
एसएसपी ने बताया कि जो धाराएं इस मामले में बनती हैं, उनके मुताबिक गिरफ्तारी नहीं की जा सकती. इसलिए फिलहाल उन्हें चेतावनी दी गई है कि अगर आगे से कोई ऐसा मामला प्रकाश में आया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: विकास दुबे के एनकाउंटर से शहीद पुलिसकर्मियों को मिली श्रद्धांजलि: सिपाही अजय कश्यप
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि गुड्डू पंडित जानबूझकर कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. घर पर भीड़ एकत्र कर जन्मदिन मनाने को लेकर उनके खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया जा रहा है. फिलहाल भीड़ को उनके घर से हटा दिया गया है. वहीं पूर्व में भी गुड्डू पंडित के खिलाफ कई मामले सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन के दर्ज हो चुके हैं.