बुलंदशहरः अनूपशहर कोतवाली में तैनात महिला दारोगा की खुदकुशी के मामले में नया मोड़ सामने आ गया है. महिला दारोगा की मौत के बाद पीटीसी उस्ताद पर मुकदमा दर्ज हो गया है. इस मामले में पीटीसी मुरादाबाद के पीटीआई दारोगा पर महिला दारोगा को नशीली चाय पिलाकर यौन शोषण करने की बात सामने आई है. आरोप है कि महिला दारोगा का वीडियो आरोपी ब्लैकमेल भी कर रहा था. महिला दारोगा के छोटे भाई ने उस्ताद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
पीटीसी उस्ताद के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बुलंदशहर के अनूपशहर कोतवाली में तैनात महिला दारोगा की खुदकुशी में नया मोड़ आ गया है. अब इस मामले में पीटीसी मुरादाबाद के उस्ताद पर महिला दारोगा को नशीली चाय पिलाकर यौन शोषण करने और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप है. महिला दारोगा के छोटे भाई ने उस्ताद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
बेहोशी की हालत में यौन शोषण
आरोप है कि पीटीसी उस्ताद ने चाय में नशीला पदार्थ मिलकर महिला दारोगा के साथ यौन शोषण किया. इस दौरान आरोपी ने महिला का वीडियो भी बना लिया था. जिसके जरिए आरोपी महिला दारोगा को ब्लैकमेल कर रहा था. जिससे महिला दारोगा मानसिक तनाव से गुजर रही थी.
क्या है पूरा मामला
शामली जनपद के गांव भैंस वाला निवासी 32 साल आरजू पवार बीते ढाई वर्ष से अनूपशहर कोतवाली में बतौर उप निरीक्षक तैनात थीं. अनूप शहर के मोहल्ला नेहरूगंज में महिला दारोगा एक किराए के मकान में रह रही थी. बताया जा रहा है फरवरी में महिला दारोगा की शादी होने वाली थी. अनूपशहर में ही जिस मकान में महिला दारोगा रह रही थी, उसी कमरे में उन्होंने खुदकुशी कर ली.