बुलंदशहर : स्याना कोतवाली क्षेत्र के खाद मोहननगर में में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला सिपाही की मौत हो गई. घरवालों ने कहा है कि पति से झगड़े के बाद महिला सिपाही ने आत्महत्या कर ली. सूचना पर मायके पक्ष के लोग भी पहुंच गए. उन्होंने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद पुलिसकर्मी पति, ससुर और सास के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.
सिपाही पति फरार, तलाश में जुटी पुलिस
गांव बुकलाना निवासी चंचल की शादी पिछले साल कुलदीप के साथ हुई थी. कुलदीप और उसकी पत्नी दोनों पुलिस में थे और उनकी तैनाती पीलीभीत में थी. चंचल के पिता ने ससुराल वालों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी. कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. महिला सिपाही का पति घटना के बाद से भागा हुआ है. उसकी तलाश की जा रही है. बाकी आरोपियों की भी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी.
छह माह के बच्चे के सिर से उठा मां का साया
इस घटना से छह माह के बच्चे के सिर से मां का साया उठ गया. चंचल की मौत के बाद उसका 6 माह का मासूम बेटा बिलखता रहा. उसे संभाले में घरवाले लगे रहे. बच्चे के जन्म के बाद चंचल ने 6 माह की छुट्टी ली थी. चंचल की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है. पिता ने हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया.