गोली लगने से डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने आए बाइक सवार 4 बदमाशों ने लगभग 30 राउंड गोलिंयां दागीं. घटना की सूचना मिलते ही डीआईजी संतोष कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचा. घटना बुलंदशहर जिले के गुलावठी कस्बा की है. रविवार की शाम को 4 बाइक सवार बदमाश डॉक्टर शादाब की दुकान पर आ धमके और ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं. फायरिंग के दौरान मार्केट में भगदड़ मच गई. कुछ ही देर में बदमाश अपने टारगेट को निशाना बनाकर अशलहा लहराते हुए फरार हो गए.
डीआईजी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम को भी लगाया गया है. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए इलाके में नाकाबंदी की गई है. वारदात में पुरानी रंजिश होने की आशंका है. उन्होंने बताया कि पूर्व में हुई एक हत्या के मामले में मृतक डॉक्टर का सगा भाई जेल में निरुद्ध है. पुलिस अपनी शुरआती जांच में इस खौफनाक हत्याकांड को उसी घटना से जोड़कर देख रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमों का गठन किया गया है. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.
इसे पढ़ें- राकेश टिकैत बोले, देश को तानाशाहपूर्ण तरीके से चलाना दुर्भाग्यपूर्ण, बड़ा आंदोलन होगा