बुलंदशहर: जिले के जहांगीरपुर इलाके में एक पिता पर अपनी बेटी से रेप करने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि पिता नाबालिग बेटी को नशीली चीजें खिलाकर पिछले 15 दिनों से रेप कर रहा था. मामले की जानकारी होने पर पत्नी ने थाने पहुंचकर पति के खिलाफ तहरीर दी है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन और आरोपी की तलाश शुरू की.
बता दें कि मामला जहांगीरपुर थानाक्षेत्र का है. गुरुवार को महिला अपनी बेटी को लेकर सीओ ऑफिस पहुंची. महिला ने बताया कि वह मजदूरी करके अपना और बेटी का भरण पोषण करती है. उसका पति भी मजूदरी करता है और शराब का आदी है और बीते 15 दिनों से बेटी का रेप कर रहा था. उसने पति का विरोध किया तो पति ने उसे कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी. वो महिलाल को घर से बाहर भी नहीं निकलने दे रहा था.
गुरुवार को किसी तरह वो बचते हुए पुलिस के पास पहुंची. महिला ने पति की दरिंदगी की शिकायत पुलिस से की, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. फिलहाल आरोपी फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. वहीं, किशोरी को मेडिकल कराया गया है.
यह भी पढ़ें- फतेहपुर में रेप से आहत हाईस्कूल की छात्रा ने जहर खाकर दी जान
महिला के मुताबिक वह रोज सुबह मजदूरी के लिए घर से निकल जाती है और शाम को वापस लौटती है. कुछ दिनों से बेटी गुमसुम थी, वह किसी से बात नहीं कर रही थी और डरी-डरी रहती थी. बीते बुधवार को उसने बताया कि उसके पेट में दर्द हो रहा है, पापा उसके साथ गंदा काम करते हैं. इसके बाद महिला ने पति से पूछा तो वह झगड़ा करने लगा और कट्टा सटाकर जान से मारने की धमकी देने लगा.
इसके बाद गुरुवार सुबह पति के बाहर जाने पर वो बेटी को लेकर थाने पहुंची. वहीं मामले में सीओ संग्राम सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले में जांच की जा रही है. किशोरी का मेडिकल कराया गया है. आरोपी अभी फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप