बुलंदशहर: 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' योजना के तहत मिलने वाली धनराशि के मामले में बुलंदशहर में कृषि महकमा तमाम जरूरी कार्रवाई करने के लिए जुट गया है, बुलन्दशहर में अब करीब 6 लाख किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा, फिलहाल जिले में पात्र सभी किसानों का ब्यौरा इकट्ठा किया जा रहा है. जिले के हर वर्ग के किसानों को जो इस योजना के पात्र होंगे उन्हें इसका लाभ दिया जायेगा, वहीं इस राशि को बढ़ाये जाने की मांग भी दबी जुबान से हो रही है.
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ अब तक 4 लाख किसानों को मिल चुका है,
- दोबारा से सरकार की वापसी होने के बाद इस योजना का लाभ जिले के करीब 6 लाख अन्नदाताओं को और मिलने वाला है.
- इसके लिए किसानों में खुशी का माहौल है.
- अगर सरकार के पिछले कार्यकाल की बात की जाए तो इस योजना की कुछ शर्तें भी थीं, जिसकी वजह से इस योजना का लाभ सभी किसानों तक नहीं पहुंच पा रहा था.
- वहीं कुछ किसानों का कहना है कि अगर इस राशि को बढ़ा दिया जाए तो यह किसानों के लिए और भी उपयोगी हो सकता है.
- फिलहाल छोटे और मध्यम वर्ग के किसानों को मदद देने के लिए जब ये योजना चलाई गई थी तब भी इसका बहुत से किसानों ने स्वागत किया था.
- अब की बार सभी किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलने की घोषणा से बुलन्दशहर जनपद के सभी किसानों को कहीं ना कहीं राहत मिली है.
जिले में इस योजना का लाभ करीब 6 लाख किसानों को मिलने वाला है .
अश्विनी कुमार सिंह,जिला कृषि अधिकारी, बुलंदशहर
: