बुलंदशहर: विद्युत विभाग द्वारा किसानों की समस्या का समाधान न करने पर बुधवार को खुर्जा में किसान यूनियन के नेतृत्व में किसान तहसील पहुंचे. किसानों ने विद्युत आपूर्ति सुचारू करने की मांग की. विभाग के अधिशासी अभियंता ने एक सप्ताह में किसानों की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है.
किसानों का आरोप है कि लगातार विद्युत विभाग की लापरवाही सामने आ रही है. बुधवार को विद्युत संबंधी तमाम समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में किसान खुर्जा तहसील पहुंचे. किसानों का आरोप है कि लगातार विद्युत आपूर्ति में बाधा उत्पन्न हो रही है. ट्रांसफार्मर खराब हो जाते हैं.
कई दिनों बाद इन ट्रांसफार्मर को बदला जाता है. किसानों का कहना है कि विद्युत आपूर्ति केवल 2 या 3 घंटे हो रही है. ओवरलोड होने के कारण वोल्टेज बहुत कम आ रहा हैं. ट्रिपिंग बहुत अधिक हो रही है. भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले खुर्जा तहसील में एसडीएम को अपनी समस्या से भी अवगत कराया गया. इस मौके पर एसडीएम खुर्जा लवी त्रिपाठी ने किसानों को समझाया और उनकी समस्याओं को सुना.
विभाग पर भाकियू नेताओं का आरोप
किसानों ने तहसील पहुंचने से पूर्व नारेबाजी भी की. भाकियू नेताओं का आरोप है कि किसानों के नलकूप खराब हो रहे हैं. उनको भारी नुकसान हो रहा है. किसानों ने मांग है कि विद्युत आपूर्ति सुचारू की जानी चाहिए. विद्युत वोल्टेज सही आना चाहिए. साथ ही आपूर्ति भी कम से कम 10 घंटे होनी चाहिए. ट्रिपिंग होने के कारण किसान बहुत परेशान हैं.
इस मामले में विभाग के अधिशासी अभियंता ने किसानों की समस्याएं धरनास्थल पर आकर सुनीं.उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर सारी समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा. एसडीएम खुर्जा लवी त्रिपाठी ने ईटीवी भारत से कहा कि किसानों ने ज्ञापन के माध्यम से अपनी परेशानी बताई थी. तत्काल विद्युत विभाग के अफसरों को बुलाकर जल्द से जल्द समस्याओं के निराकरण के विषय में निर्देशित किया गया है.