बुलंदशहर : किसानों ने काला कृषि कानून वापस लेने के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. किसानों ने केंद्र सरकार को तीनों काला कानून वापस लेने का अल्टीमेटम दिया है. किसानों ने जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में सरकार पर झूठा वादा करने का भी आरोप लगाया है. पूर्व विधायक होशियार सिंह ने कहा कि सरकार किसानों के साथ समर्थन मूल्य के बारे में धोखा कर रही है. किसी भी फसल का पूरा दाम नहीं दे रही है और किसानों को गुमराह कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार किसानों की जमीन हड़पना चाहती है.
होशियार सिंह ने कहा कि सरकार किसानों को बांटने का काम कर रही है. अनूपशहर चीनी मिल का 1 महीने का पूरा भुगतान बाकी है. किसान बहुत परेशान हैं और सरकार किसान की कोई भी बात मानने को तैयार नहीं है.