बुलंदशहर: जिले के स्याना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत महाव गांव में एक किसान को अपने उधार दिए हुए पैसे मांगना भारी पड़ गया. कर्जदार शख्स ने उधारी के पैसे लौटाने की बजाए, किसान की फावड़े से काटकर हत्या कर दी. फिलहाल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
ये वारदात सोमवार देर शाम की है, जब विनोद नाम का व्यक्ति अपनी पत्नी और मां के साथ खेत से घर लौट रहा था. तभी अचानक रास्ते में गांव के ही कौशेन्द्र से उधार दिए गए 5000 रुपये को लेकर कहासुनी हो गयी. इसी दौरान कौशेन्द्र ने विनोद पर फावड़े से हमला कर दिया. इससे विनोद की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मृतक विनोद के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक विनोद ने उधारी ना मिलने पर कौशिंदर के पिता हरेंद्र से तकादा किया था. पिता से तकादा करने की बात उसे इतनी नागवार गुजरी की उसने विनोद से झगड़ा किया और इसी दौरान उस पर फाबड़े से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.
विनोद ने कौशेन्द्र को पांच हजार रुपये उधार दिया थे. रुपये वापस नहीं मिलने पर विनोद के कौशेन्द्र के पिता से 5000 रुपये का तकादा कर दिया. इसी से खफा कौशेन्द्र ने विनोद की फावड़े से काटकर हत्याकर दी. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जायेगी.
-संतोष कुमार सिंह, एसएसपी
इसे भी पढ़ें-लॉकडाउन ने छुड़ा दी शराब, जौनपुर के कई परिवार सरकार को दे रहे धन्यवाद