बुलंदशहर: बीते 10 अक्टूबर को कृष्णा नगर में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. हत्या मामले में कार्रवाई न होने पर परिजनों ने सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. परिजनों ने पुलिस और प्रशासन पर आरोप लगाया है कि पुलिस मुख्य आरोपियों को पकड़ नहीं रही है.
परिजनों ने पुलिस और प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की. वहीं पुलिस का कहना है कि छह में से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी दो आरोपियों की तलाश जारी है.
क्या है पूरा मामला
- बुलन्दशहर में डीएम कार्यालय पर सोमवार को हत्या मामले में परिजनों ने न्याय की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन किया गया.
- पिछले सप्ताह कृष्ण नगर मोहल्ले में शुभम नाम के युवक की कुछ लोगों ने बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी.
- पीड़ित परिजनों ने कलेक्ट्रेट परिसर में हत्यारोपियों की गिरफ्तारी और उन्हें सजा देने की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई.
- धरना प्रदर्शन के दौरान मृतक के भाई ने कलक्ट्रेट परिसर में आत्मदाह करने का प्रयास किया.
- धरना प्रदर्शन कर रहे परिजनों को एडीएम प्रशासन, एसपी सिटी, सीओ नगर ने समझा बुझाकर मामले को शांत कराया.
इस मामले को लेकर पुलिस गम्भीर है और शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. परिजन दो और आरोपियों के नाम बता रहे हैं. एफआईआर कर कार्रवाई की जाएगी.
-अतुल श्रीवास्तव, एसपी सिटी