बुलंदशहर : सिकंदराबाद पुलिस ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बदमाश के पास से दस हजार के नकली नोट बरामद किए हैं. जबकि आरोपी का एक साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया. जिसकी तलाश जारी है.
सिकंदराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक शातिर को नकली करेंसी सहित पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी से 200 व 100 के नोट की दस हजार की जाली नोट बरामद किए हैं. वहीं मौके का फायदा उठाकर आरोपी का एक साथी मौके से फरार हो गया.
पकड़े गए आरोपी रईस ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह अपने गांव के ही साथी यूनिस के साथ मिलकर नकली करेंसी का कारोबार करता हैं. नकली नोट उसका साथी लेकर आता है. जिसने उसे तीन दिन पहले ₹20000 के नकली नोट चलाने के लिए दिए थे.
यह भी पढ़ें- केजीएमयू और पाथ के बीच एमओयू साइन, अब संयुक्त रूप से होंगे शोध कार्य
आरोपी ने बताया कि ₹20000 में से उसने ₹10000 के नकली नोट सिकंदराबाद में चला दिए और चलाए गए नकली नोटों के बदले में उसे असली नोट मिले. वहीं पुलिस के मुताबिक फरार आरोपी यूनिस की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप