बुलंदशहर: डिबाई कोतवाली क्षेत्र में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता हुआ पाया गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटना से संबंधित साक्ष्य जुटाए. डिबाई पुलिस घटना की गहनता से जांच कर रही है.
डिबाई कोतवाली क्षेत्र स्थित गंगापुर गांव निवासी बुजुर्ग कुंवरपाल सिंह का शव सोमवार सुबह आम के पेड़ पर लटका मिला. बुजुर्ग के परिजनों का कहना है कि कुंवरपाल रात्रि भोजन के बाद पशुओं के रहने वाले घर में सोने के लिए गए थे. लेकिन सुबह जब परिजन वहां पहुंचे, तो वे अपनी चारपाई पर नहीं थे. घंटों इंतजार के बाद जब बुजुर्ग की खबर नहीं लगी, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. इसी दौरान बुजुर्ग का शव संदिग्ध परिस्थितियों में आम के बाग में एक पेड़ पर लटका मिला.
जानकारी के मुताबिक, मृतक कुंवरपाल के चार बेटे हैं. कुंवरपाल अपने सबसे छोटे बेटे प्रेमपाल के साथ रहते थे. कुछ समय पूर्व ही कुंवरपाल ने अपनी सारी जमीन बेचकर उस पैसे को छोटे बेटे को दे दिया था. इसके अलावा कुछ पैसे अपने उपयोग के लिए खाते में जमा कर दिया था. कुंवरपाल के अन्य तीन बेटे अलग-अलग रहते हैं. फिलहाल पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है.
प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल किसी की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है. अगर कोई तहरीर मिलती है, तो उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है. अगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुछ अलग से तथ्य सामने आए, तो उनके आधार पर भी मामले में कार्रवाई की जाएगी.
-दिलीप सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डिबाई