बुलंदशहर: विधान परिषद की खंड स्नातक और खंड शिक्षक क्षेत्र के सीटों के लिए मंगलवार को मतदान हो रहा है. इस दौरान जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा और 3 दिसंबर को मतगणना होगी. निर्वाचन आयोग के मुताबिक सबसे ज्यादा 30 उम्मीदवार मेरठ स्नातक क्षेत्र में किस्मत आजमा रहे हैं.
उत्तर प्रदेश में शिक्षक एमएलसी की मेरठ मंडल एमएलसी की 2 सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है. मतदान की रफ्तार अभी काफी धीमी है. अभी ज्यादातर बूथ पर काफी कम संख्या में वोट पड़ रहे हैं. कई बूथों पर तो अभी एजेंटों ने ही वोट डाले हैं. इन चुनावों में राजनीतिक दलों की सीधी भागीदारी तो नहीं है, लेकिन राजनीतिक दलों ने इस चुनाव को भी राजनीतिक के रंग में पूरी तरह रंग दिया है.
कोविड-19 गाइडलाइन का किया जा रहा पालन
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करवाया जा रहा है. इसके तहत मतदाता, मतदान कर्मियों और वोटरों की सुरक्षा के लिए हर मतदान केंद्र पर थर्मल स्कैनर, हैंड सैनिटाइजर, फेस मास्क, फेस शील्ड, पीपीई किट, साबुन, पानी आदि की समुचित व्यवस्था की गई है. बूथ पर जाने वाले हर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. जिले में 4068 शिक्षक 34,734 स्नातक मतदाता हैं, जिनको स्नातक और शिक्षक एमएलसी पद के लिए वोट डालना है. इसके लिए डीएवी इंटर कॉलेज, डीएवी डिग्री कॉलेज, विकासखंड बुलंदशहर, खुर्जा विकासखंड, जहांगीराबाद विकासखंड, शिव कुमार इंटर कॉलेज जहांगीराबाद, जेएस इंटर कॉलेज खुर्जा, अग्रसेन इंटर कॉलेज सिकंदराबाद आदि 63 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
मतदान केंद्रों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. साथ ही चेतावनी भी दी कि बिना बात के कोई वोटर बूथ में प्रवेश नहीं करेगा. बता दें कि कोरोना काल में जिले में यह दूसरा चुनाव हो रहा है. केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत प्रत्येक मतदान स्थल पर अधिकतम 1000 वोटरों को ही वोट डालने की अनुमति प्रदान की है. हर मतदान स्थल पर माइक्रो ऑब्जर्वर की भी ड्यूटी लगाई गई है और वीडियोग्राफी भी करवाई जा रही है.
पूरे दमखम से मैदान में उतरे सपा-भाजपा प्रत्याशी
विधान परिषद की स्नातक और शिक्षक निर्वाचन खंड की 2 सीटों पर 1 दिसंबर को होने वाला चुनाव भी पूरी तरह राजनीति के रंग में रंगा है. इस चुनाव में भी सत्तारूढ़ भाजपा और सपा के प्रत्याशी पूरे दमखम से उतरे हैं. हालांकि शिक्षक संगठनों के प्रत्याशी भी चुनाव में अपनी सशक्त मौजूदगी बनाए हुए हैं. चुनाव में 2 सीटों पर प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. सत्तारूढ़ भाजपा के लिए यह चुनाव इसलिए अहम है, क्योंकि वह विधान परिषद में भी अपनी संख्या बल बढ़ाना चाहता है. यही वजह है कि भाजपा ने स्नातक निर्वाचन खंड की सभी पांचों सीटों से और शिक्षक निर्वाचन खंड की 6 में से 4 सीटों पर सीधे तौर पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं.
सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात
मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार ने पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. डीएम ने पुलिसकर्मियों से कहा है कि मतदान समाप्त होने के बाद पेटियों को सुरक्षित स्टोर रूम में जमा कराया जाए. मतदान केंद्र पर बूथ के अंदर कोई भी मतदाता अपने साथ पानी की बोतल, हैंड सैनिटाइजर, इंक पेन, कागज, मोबाइल, ज्वलनशील पदार्थ आदि लेकर प्रवेश न करें.