बुलंदशहर: जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए डीएम, एसएसपी ने अन्य अफसरों संग तहसील शिकारपुर का निरीक्षण किया. इस दौरान क्वॉरंटाइन केंद्रों से लेकर भोजन का जिम्मा संभालने वाले लोगों की कार्यशैली भी चेक की गई.
दोषियों पर हो कार्रवाई
डीएम रवीन्द्र कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने शिकारपुर हॉटस्पॉट क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए स्थिति का जायजा लिया. डीएम ने संबंधित अफसरों को निर्देश दिए कि हॉटस्पॉट क्षेत्र में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध तत्परता से वैधानिक कार्रवाई की जाए.
सोशल डिस्टेंसिंग का हो पालन
कस्बा शिकारपुर में चौधरी चरण सिंह छात्रावास परिसर में बनाए गए क्वॉरंटाइन सेन्टर का भी निरीक्षण किया गया. इस सेन्टर पर वर्तमान समय में 72 लोगों को क्वॉरंटाइन किया गया है. जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि क्वॉरंटाइन किए गए सभी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराया जाए.
जरूरतमंदों को दिया जा रहा भोजन
सामुदायिक रसोई के निरीक्षण के दौरान डीएम ने कहा कि सामुदायिक किचन के माध्यम से प्रतिदिन लगभग 500 खाने के पैकेट (सुबह-शाम) तैयार कराए जा रहे हैं, जिन्हें क्वॉरंटाइन किए गए लोगों एवं जरूरतमंदो को वितरित किया जा रहा है.
क्वॉरंटाइन केंद्रों पर हो साफ सफाई
डीएम ने निर्देश दिए कि सभी क्वॉरंटाइन केंद्रों पर फॉगिंग एवं सैनिटाइजेशन का कार्य प्रतिदिन कराया जाए. निरीक्षण के समय उप जिलाधिकारी शिकारपुर वेदप्रिय आर्य, सीओ शिकारपुर गोपाल सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.