बुलंदशहर: जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र में एक वृद्ध के शव को दफनाने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई. सूचना पर आनन-फानन में जिला प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत कराया. फिलहाल जिला प्रशासन की सूझबूझ के बाद दोनों पक्षों की रजामंदी के बाद शव को दफनाया जा सका.
जिले के थाना कोतवाली देहात इलाके में मृतक असगरअली को दफनाने को लेकर तनाव हो गया. गांव में सैंकड़ों की तादाद में लोग इकट्ठा हो गए मृत बुजुर्ग को दफनाने के लिए जैसे ही लोग चले ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया. दरअसल, मृतक व्यक्ति एक स्कूल के मैनेजमेंट का अध्यक्ष बताया जा रहे हैं. गांव के ही मुस्लिम जूनियर हाई स्कूल के नजदीक में बने एक प्लॉट में मृतक वृद्ध को दफनाया जा रहा था. जिस पर स्थानीय लोगों को आपत्ति थी.
बता दें कि मृतक असगर अली की मौत दिल्ली में हुई थी. मृतक के शव को गांव में ले आया गया था, जिसके बाद इलाके के लोगों में आक्रोश पैदा हो गया. लोगों का आक्रोश देखते हुए भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गई. इस दौरान एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव और एडीएम प्रशासन रविन्द्र कुमार ने लोगों को शांत किया. वहीं सीओ नगर राघवेंद्र मिश्रा ने अनाउंसमेन्ट कर समझाया कि लॉकडाउन का किसी भी दशा में उल्लंघन न करे.
इसे भी पढ़ें-बुलंदशहर: लॉकडाउन ने थैलेसीमिया मरीजों की बढ़ाई समस्याएं, लगा रहे मदद की गुहार
इस बारे में एडीएम प्रशासन ने बताया कि गांव में बुजुर्ग को लोग एक विद्यालय के पास बने प्लॉट में दफनाने के लिए प्रयासरत थे. जिस पर स्थानीय लोगों को आपत्ति थी और प्रशासन ने दोनों पक्षों को समझाया और बाद में पुलिस की मौजूदगी में कब्रिस्तान में बुजुर्ग को दफनाने की प्रक्रिया पूरी हुई. शांति व्यवस्था कायम हैं लोगों को समझाकर शांत किया गया है.