बुलंदशहर: बुधवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जिले के दौरे पर आएंगे. जिला प्रशासन को इस संबंध में जानकारी प्राप्त हुई है. कार्यक्रम के मुताबिक डिप्टी सीएम दोपहर बाद करीब 12:30 पुलिस लाइन में हेलीकाप्टर से पहुंचेंगे, जिसके बाद वह जिले में लोक निर्माण विभाग की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे. जानकारी के अनुसार वह लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ स्नेहा गार्डन में समीक्षा बैठक भी करेंगे.
समीक्षा बैठक के बाद भाजपा के बूथ अध्यक्षों के आवास पर भी डिप्टी सीएम के जाने का कार्यक्रम है. शहर के गंगानगर स्थित भाजपा कार्यालय पर पहुंचकर वह बीजेपी नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे.
भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल सिसोदिया ने बताया कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को बुलंदशहर पहुंचने वाले हैं. यहां वह एक सरकारी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. वह बूथ कार्यकर्ताओं से भी संवाद स्थापित करेंगे. अनिल सिसोदिया ने बताया कि उपमुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनजर पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह है. सरकारी कार्यक्रम के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री निजी कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. इस बारे में जिला प्रशासन को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का कार्यक्रम पत्र शासन से मिला है.
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के जनपद में प्रस्तावित कार्यक्रम के संबंध में प्राप्त हुए पत्र में स्पष्ट तौर पर निर्देश दिए गए हैं कि मुख्य विकास अधिकारी बुलंदशहर कार्यक्रम स्थल पर समस्त सूचनाओं सहित उपस्थित रहेंगे. जिला विकास अधिकारी एवं परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण बुलंदशहर भी समस्त सूचनाओं के साथ हेलीपैड पर उपस्थित रहेंगे, जबकि बुलंदशहर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी दौरे के मद्देनजर व्यवस्थाओं में जुट गए हैं.