ETV Bharat / state

बुलंदशहर में बोले डिप्टी सीएम-सिर्फ ट्विटर पर राजनीति करती हैं विपक्षी पार्टियां - ट्विटर पर राजनीति

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि विपक्षी पार्टियां सिर्फ ट्विटर पर राजनीति करती हैं. उनका फोकस आजकल ट्विटर पर है. इसके साथ ही ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि किसान विरोधी ही कृषि विधेयक का विरोध कर रहे हैं.

deputy cm keshav prasad maurya reached bulandshahr
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य.
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 8:03 PM IST

Updated : Sep 23, 2020, 10:45 PM IST

बुलंदशहर: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य एक दिवसीय दौरे पर बुलंदशहर पहुंचे. यहां उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्षी दल सिर्फ ट्विटर पर राजनीति करते हैं. वहीं उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कृषि सम्बन्धी विधेयक का विरोध करने वालों को किसान विरोधी बताया.

deputy cm keshav prasad maurya reached bulandshahr
परियोजनाओं का शिलान्यास करते डिप्टी सीएम.

92 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने 22 सड़कों का शिलान्यास किया. इसके साथ ही उन्होंने विजय सिंह पथिक के नाम से एक हर्बल पार्क का भी शिलान्यास किया. लोक निर्माण विभाग द्वारा किए गए कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास के समय प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा, प्राविधिक शिक्षा मंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिले के प्रभारी मंत्री और प्रदेश के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया भी मौजूद रहे. इस मौके पर डिप्टी सीएम ने 90 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया.

डिप्टी सीएम ने विपक्ष पर साधा निशाना.

'विकास करने पर विश्वास करती है भाजपा'
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जो काम सरकारें 60 साल में नहीं कर पाईं, वह नरेंद्र मोदी ने 6 साल में पूरा कर विश्व में भारत का डंका बजाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा जाति या धर्म की राजनीति नहीं करती, बल्कि विकास करने पर विश्वास करती है. डिप्टी सीएम ने कहा कि मोदी को सत्ता की नहीं, बल्कि देश के किसान, गरीब, मजदूरों और जवानों की फिक्र रहती है.

डिप्टी सीएम के जिले में रहे कई कार्यक्रम
डिप्टी सीएम ने भाजपा जिला पदाधिकारियों और मंडल अध्यक्षों के साथ जिला कार्यालय गंगानगर में एक बैठक की. इसके अलावा उन्होंने नगर के शिव वाटिका में व्यापारियों के साथ बैठक की. इस दौरान डिप्टी सीएम पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे और सदर बुलंदशहर से विधायक रहे भूतपूर्व मंत्री वीरेंद्र सुरभि के घर भी पहुंचे और परिवारीजनों से मुलाकात की.

deputy cm keshav prasad maurya reached bulandshahr
मंच पर मौजूद डिप्टी सीएम.

इससे पहले बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में बोलते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियां सिर्फ ट्विटर पर ही राजनीति करना जानती हैं. यही वजह है कि आजकल ट्विटर पर ही इन राजनीतिक दलों का फोकस है. वहीं ये लोग राजनीति में व्यस्त हैं और अपनी बयानबाजी करते रहते हैं.

ये भी पढ़ें: डिप्टी सीएम केशव मौर्य पहुंचे बुलंदशहर, परियोजनाओं का किया शिलान्यास

किसान विरोधी कर रहे कृषि विधेयक का विरोध
केशव प्रसाद मौर्य ने इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए विधेयक के मुद्दे पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जो भी राजनीतिक दल किसान विरोधी हैं, वह किसानों के लिए लाए गए इस केंद्र सरकार के बिल का विरोध कर रहे हैं. इस मौके पर डिप्टी सीएम से जब ईटीवी भारत ने उपचुनाव से सम्बन्धित मुद्दे पर बुलंदशहर से प्रत्याशी की घोषणा करने में हो रही देरी के बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि बुलंदशहर में बीजेपी बुलन्द रहेगी.

गौरतलब है कि वीरेंद्र सिरोही के निधन के बाद बुलंदशहर सदर विधानसभा सीट रिक्त हो गई थी और अब जल्द ही उपचुनाव होने हैं, जिसे लेकर यहां कई पार्टियों ने तो अपने प्रत्याशियों की घोषणा भी कर दी है, वहीं बीजेपी ने अपना उम्मीदवार अभी तक घोषित नहीं किया है.

बुलंदशहर: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य एक दिवसीय दौरे पर बुलंदशहर पहुंचे. यहां उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्षी दल सिर्फ ट्विटर पर राजनीति करते हैं. वहीं उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कृषि सम्बन्धी विधेयक का विरोध करने वालों को किसान विरोधी बताया.

deputy cm keshav prasad maurya reached bulandshahr
परियोजनाओं का शिलान्यास करते डिप्टी सीएम.

92 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने 22 सड़कों का शिलान्यास किया. इसके साथ ही उन्होंने विजय सिंह पथिक के नाम से एक हर्बल पार्क का भी शिलान्यास किया. लोक निर्माण विभाग द्वारा किए गए कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास के समय प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा, प्राविधिक शिक्षा मंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिले के प्रभारी मंत्री और प्रदेश के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया भी मौजूद रहे. इस मौके पर डिप्टी सीएम ने 90 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया.

डिप्टी सीएम ने विपक्ष पर साधा निशाना.

'विकास करने पर विश्वास करती है भाजपा'
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जो काम सरकारें 60 साल में नहीं कर पाईं, वह नरेंद्र मोदी ने 6 साल में पूरा कर विश्व में भारत का डंका बजाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा जाति या धर्म की राजनीति नहीं करती, बल्कि विकास करने पर विश्वास करती है. डिप्टी सीएम ने कहा कि मोदी को सत्ता की नहीं, बल्कि देश के किसान, गरीब, मजदूरों और जवानों की फिक्र रहती है.

डिप्टी सीएम के जिले में रहे कई कार्यक्रम
डिप्टी सीएम ने भाजपा जिला पदाधिकारियों और मंडल अध्यक्षों के साथ जिला कार्यालय गंगानगर में एक बैठक की. इसके अलावा उन्होंने नगर के शिव वाटिका में व्यापारियों के साथ बैठक की. इस दौरान डिप्टी सीएम पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे और सदर बुलंदशहर से विधायक रहे भूतपूर्व मंत्री वीरेंद्र सुरभि के घर भी पहुंचे और परिवारीजनों से मुलाकात की.

deputy cm keshav prasad maurya reached bulandshahr
मंच पर मौजूद डिप्टी सीएम.

इससे पहले बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में बोलते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियां सिर्फ ट्विटर पर ही राजनीति करना जानती हैं. यही वजह है कि आजकल ट्विटर पर ही इन राजनीतिक दलों का फोकस है. वहीं ये लोग राजनीति में व्यस्त हैं और अपनी बयानबाजी करते रहते हैं.

ये भी पढ़ें: डिप्टी सीएम केशव मौर्य पहुंचे बुलंदशहर, परियोजनाओं का किया शिलान्यास

किसान विरोधी कर रहे कृषि विधेयक का विरोध
केशव प्रसाद मौर्य ने इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए विधेयक के मुद्दे पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जो भी राजनीतिक दल किसान विरोधी हैं, वह किसानों के लिए लाए गए इस केंद्र सरकार के बिल का विरोध कर रहे हैं. इस मौके पर डिप्टी सीएम से जब ईटीवी भारत ने उपचुनाव से सम्बन्धित मुद्दे पर बुलंदशहर से प्रत्याशी की घोषणा करने में हो रही देरी के बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि बुलंदशहर में बीजेपी बुलन्द रहेगी.

गौरतलब है कि वीरेंद्र सिरोही के निधन के बाद बुलंदशहर सदर विधानसभा सीट रिक्त हो गई थी और अब जल्द ही उपचुनाव होने हैं, जिसे लेकर यहां कई पार्टियों ने तो अपने प्रत्याशियों की घोषणा भी कर दी है, वहीं बीजेपी ने अपना उम्मीदवार अभी तक घोषित नहीं किया है.

Last Updated : Sep 23, 2020, 10:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.