बुलन्दशहर: बुलन्दशहर में संदिग्ध परिस्थितियों में घर से गायब हुए एक युवक का शव पुलिस ने नहर से बरामद किया है. युवक का शव नहर में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक के परिजनों ने एक बीजेपी नेता समेत 6 लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. परिजनों का आरोप है कि हत्यारोपी बीजेपी नेता मृतक का चाचा है और दोनों में रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद था. पुलिस इस मामले में निष्पक्ष जांच की बात कर रही है.
बुलन्दशहर में दो दिन पूर्व नीरज नाम का युवक संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुआ था. इस बारे में मृतक की पत्नी गुंजन वर्मा ने कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई थी. महिला का आरोप था कि बीजेपी नेता समेत 6 लोग उसके पति नीरज को एक प्रॉपर्टी के लेन देन के मामले में घर से बुलाकर ले गए थे. इसी बीच उसका शव दो दिन बाद पुलिस ने वलीपुरा नहर से बरामद किया है.
आपको बता दें कि बीजेपी में पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष महेश लोधी समेत कई अन्य लोगों को हिरासत में लेकर से कोतवाली पुलिस पूछताछ कर रही है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि सम्पत्ति विवाद को लेकर बीजेपी नेता ने पूर्व में भी नीरज पर जानलेवा हमला किया था.
एसएसपी सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस लगातार इस मामले में जुटी थी. नहर से शव पाया गया है. एसएसपी ने बताया कि मृतक की पत्नी ने तीन चाचा समेत कुल 6 लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज कराई है. हालांकि पुलिस तमाम बिंदुओं पर गहनता से निष्पक्ष जांच कर रही