बुलंदशहर : जिले के थाना खानपुर क्षेत्र के धोना गांव निवासी 4 वर्षीय मासूम की मौत के बाद शाम को उसका शव सुपुर्द ए खाक कर दिया गया था. शव दफनाने के चंद घंटों बाद ही अज्ञात लोगों ने कब्र खोद कर शव गायब कर दिया. अगली सुबह जब मृतक के पिता को इस बारे में जानकारी हुई तो उसने इस बारे में पुलिस को सूचना दी.
शाम में दफनाया शव, सुबह हो गया गायब
खानपुर थाना क्षेत्र के धोना गांव निवासी 4 वर्षीय मासूम आसियान पुत्र आरिफ बीते तीन-चार दिनों से बुखार से ग्रस्त था. बीमारी की वजह से आसियान की मौत हो गयी. परिजनों ने आसियान को गांव के ही श्मशान में शाम के वक्त दफना दिया. मृतक आसियान के पिता आरिफ अगली सुबह जब कब्रिस्तान पहुंचे तो वहां उनके बेटे की कब्र खुदी हुई थी. कब्र के अंदर दफनाए गये आसियान का शव वहां से गायब था. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. परिजनों और गांव वालों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गयी. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव की तलाश शुरू कर दी है लेकिन अभी तक पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी है.
परिजनों ने तंत्र-मंत्र का जताया शक
मृतक के परिजन और स्थानीय लोगों ने इसके पीछे तंत्र-मंत्र की आशंका जतायी है. उनका कहना है कि किसी तांत्रिक ने इस घटना को अंजाम दिया है. मृतक के पिता ने अपनी तहरीर में किसी अज्ञात तांत्रिक के द्वारा कब्र खोदे जाने की आशंका जतायी है.
पुलिस ने क्या कहा
इस मामले में स्याना के सीओ अलका सिंह ने बताया कि धोना गांव के आसियान के शव की तलाश पुलिस कर रही है. उन्होंने दावा किया कि पुलिस जल्द ही शव को बरामद कर गुनहगारों को गिरफ्तार कर लेगी.