ETV Bharat / state

दबंगों का खौफ: घुड़चढ़ी के लिए CRPF जवान को मांगनी पड़ी सुरक्षा, PAC और पुलिस की मौजूदगी में हुई रस्म

बुलंदशहर में दबंगों के खौफ का आलम यह है कि यहां एक CRPF जवान को शादी की रस्म और घुड़चढ़ी के लिए पुलिस से सुरक्षा की मांग करनी पड़ी.

Crime  Bulandshahr latest news  etv bharat up news  CRPF जवान की घुड़चढ़ी  दबंगों का खौफ  CRPF जवान को मांगनी पड़ी सुरक्षा  पुलिस की मौजूदगी में हुई रस्म  बुलंदशहर में दबंगों का खौफ  Ghuchardi in Bulandshahr  jawan had to ask for security  CRPF jawan  घुड़चढ़ी के लिए मांगी सुरक्षा
Crime Bulandshahr latest news etv bharat up news CRPF जवान की घुड़चढ़ी दबंगों का खौफ CRPF जवान को मांगनी पड़ी सुरक्षा पुलिस की मौजूदगी में हुई रस्म बुलंदशहर में दबंगों का खौफ Ghuchardi in Bulandshahr jawan had to ask for security CRPF jawan घुड़चढ़ी के लिए मांगी सुरक्षा
author img

By

Published : Apr 25, 2022, 10:11 AM IST

बुलंदशहर: जनपद में दबंगों के खौफ का आलम यह है कि यहां एक दूल्हे को घुड़चढ़ी के कार्यक्रम के लिए पुलिस से सुरक्षा की मांग करनी पड़ी. दरअसल, बुलंदशहर के कोड थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले गढ़वा ग्राम निवासी CRPF जवान गौरव की शादी थी. वहीं, शादी से पूर्व थाने पहुंचकर दूल्हे ने पुलिस से शादी के दौरान सुरक्षा की मांग की थी. साथ ही पुलिस को बताया था कि उसे डर है कि शादी के दौरान गांव के दबंग उत्पात मचा सकते हैं. इधर, सीआरपीएफ जवान की बातों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने उसकी घुड़चढ़ी के दौरान पहरेदारी को पुलिसकर्मियों के साथ ही पीएसी के जवानों की तैनाती की, ताकि किसी प्रकार की दिक्कतें पेश न आए. वहीं, पुलिस बलों की मौजूदगी में बारात अलीगढ़ को रवाना हुई.

घुड़चढ़ी की पुलिस ने की पहरेदारी: जनपद के कोड थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले ग्राम गढ़वा में कड़ी सुरक्षा के बीच अनुसूचित जाति के सीआरपीएफ जवान गौरव की घुड़चढ़ी हुई. गांव के माहौल को देखते हुए जवान ने एहतियातन एसएसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई थी. इसके बाद दो एसएचओ और आठ उप निरीक्षक समेत भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी.सीआरपीएफ के जवान ने एसएसपी से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कहा था कि गांव में किसी भी अनुसूचित जाति के व्यक्ति की घुड़चढ़ी दूसरी बिरादरी के लोग नहीं होने देते हैं. डर से समाज के लोग पूरे गांव में घुड़चढ़ी नहीं करते हैं. 8 माह पहले भी सड़क को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद झगड़े में एक युवक की हत्या कर दी गई थी, तभी से गांव में शादी समारोह की रस्मों को लेकर दोनों पक्षों में तनाव चला आ रहा है.

पुलिस की मौजूदगी में हुई रस्म

इसे भी पढ़ें - Lakhimpur Kheri Case: सलाखों के पीछे पहुंचा मंत्री पुत्र मोनू तो बोले अन्नदाता, अब जगी न्याय की आस...

वहीं, गौरव की बातों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने समारोह के दौरान गांव में भारी संख्या में पीएसी व पुलिसकर्मियों की तैनाती की, ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे. इधर, पुलिस की मौजूदगी में शांतिपूर्ण माहौल में सीआरपीएफ जवान गौरव की बारात अलीगढ़ के टप्पल कस्बे को रवाना हुई. इससे पहले 1 जुलाई, 2021 को गांव में बारात में डीजे बंद करने को लेकर विवाद में एक युवक की हत्या हो गई थी, तभी से यहां तनाव का वातारण बना रहा है.

घुड़चढ़ी के लिए मांगी सुरक्षा
घुड़चढ़ी के लिए मांगी सुरक्षा

दोनों पक्षों की ओर से बीते 8 माह में करीब 8 से 10 शादियां हुई, लेकिन पूरे गांव में घुड़चढ़ी पर रोक थी. लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी में गौरव की घुड़चढ़ी हुई और इस दौरान दूल्हा पक्ष के लोग डीजे पर नाचते गाते नजर आए. बताया गया कि मौके पर कुल 50 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी. इसके अलावा गांव में ड्रोन से भी नजरदारी की गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बुलंदशहर: जनपद में दबंगों के खौफ का आलम यह है कि यहां एक दूल्हे को घुड़चढ़ी के कार्यक्रम के लिए पुलिस से सुरक्षा की मांग करनी पड़ी. दरअसल, बुलंदशहर के कोड थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले गढ़वा ग्राम निवासी CRPF जवान गौरव की शादी थी. वहीं, शादी से पूर्व थाने पहुंचकर दूल्हे ने पुलिस से शादी के दौरान सुरक्षा की मांग की थी. साथ ही पुलिस को बताया था कि उसे डर है कि शादी के दौरान गांव के दबंग उत्पात मचा सकते हैं. इधर, सीआरपीएफ जवान की बातों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने उसकी घुड़चढ़ी के दौरान पहरेदारी को पुलिसकर्मियों के साथ ही पीएसी के जवानों की तैनाती की, ताकि किसी प्रकार की दिक्कतें पेश न आए. वहीं, पुलिस बलों की मौजूदगी में बारात अलीगढ़ को रवाना हुई.

घुड़चढ़ी की पुलिस ने की पहरेदारी: जनपद के कोड थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले ग्राम गढ़वा में कड़ी सुरक्षा के बीच अनुसूचित जाति के सीआरपीएफ जवान गौरव की घुड़चढ़ी हुई. गांव के माहौल को देखते हुए जवान ने एहतियातन एसएसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई थी. इसके बाद दो एसएचओ और आठ उप निरीक्षक समेत भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी.सीआरपीएफ के जवान ने एसएसपी से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कहा था कि गांव में किसी भी अनुसूचित जाति के व्यक्ति की घुड़चढ़ी दूसरी बिरादरी के लोग नहीं होने देते हैं. डर से समाज के लोग पूरे गांव में घुड़चढ़ी नहीं करते हैं. 8 माह पहले भी सड़क को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद झगड़े में एक युवक की हत्या कर दी गई थी, तभी से गांव में शादी समारोह की रस्मों को लेकर दोनों पक्षों में तनाव चला आ रहा है.

पुलिस की मौजूदगी में हुई रस्म

इसे भी पढ़ें - Lakhimpur Kheri Case: सलाखों के पीछे पहुंचा मंत्री पुत्र मोनू तो बोले अन्नदाता, अब जगी न्याय की आस...

वहीं, गौरव की बातों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने समारोह के दौरान गांव में भारी संख्या में पीएसी व पुलिसकर्मियों की तैनाती की, ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे. इधर, पुलिस की मौजूदगी में शांतिपूर्ण माहौल में सीआरपीएफ जवान गौरव की बारात अलीगढ़ के टप्पल कस्बे को रवाना हुई. इससे पहले 1 जुलाई, 2021 को गांव में बारात में डीजे बंद करने को लेकर विवाद में एक युवक की हत्या हो गई थी, तभी से यहां तनाव का वातारण बना रहा है.

घुड़चढ़ी के लिए मांगी सुरक्षा
घुड़चढ़ी के लिए मांगी सुरक्षा

दोनों पक्षों की ओर से बीते 8 माह में करीब 8 से 10 शादियां हुई, लेकिन पूरे गांव में घुड़चढ़ी पर रोक थी. लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी में गौरव की घुड़चढ़ी हुई और इस दौरान दूल्हा पक्ष के लोग डीजे पर नाचते गाते नजर आए. बताया गया कि मौके पर कुल 50 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी. इसके अलावा गांव में ड्रोन से भी नजरदारी की गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.