बुलंदशहर: जनपद में दबंगों के खौफ का आलम यह है कि यहां एक दूल्हे को घुड़चढ़ी के कार्यक्रम के लिए पुलिस से सुरक्षा की मांग करनी पड़ी. दरअसल, बुलंदशहर के कोड थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले गढ़वा ग्राम निवासी CRPF जवान गौरव की शादी थी. वहीं, शादी से पूर्व थाने पहुंचकर दूल्हे ने पुलिस से शादी के दौरान सुरक्षा की मांग की थी. साथ ही पुलिस को बताया था कि उसे डर है कि शादी के दौरान गांव के दबंग उत्पात मचा सकते हैं. इधर, सीआरपीएफ जवान की बातों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने उसकी घुड़चढ़ी के दौरान पहरेदारी को पुलिसकर्मियों के साथ ही पीएसी के जवानों की तैनाती की, ताकि किसी प्रकार की दिक्कतें पेश न आए. वहीं, पुलिस बलों की मौजूदगी में बारात अलीगढ़ को रवाना हुई.
घुड़चढ़ी की पुलिस ने की पहरेदारी: जनपद के कोड थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले ग्राम गढ़वा में कड़ी सुरक्षा के बीच अनुसूचित जाति के सीआरपीएफ जवान गौरव की घुड़चढ़ी हुई. गांव के माहौल को देखते हुए जवान ने एहतियातन एसएसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई थी. इसके बाद दो एसएचओ और आठ उप निरीक्षक समेत भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी.सीआरपीएफ के जवान ने एसएसपी से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कहा था कि गांव में किसी भी अनुसूचित जाति के व्यक्ति की घुड़चढ़ी दूसरी बिरादरी के लोग नहीं होने देते हैं. डर से समाज के लोग पूरे गांव में घुड़चढ़ी नहीं करते हैं. 8 माह पहले भी सड़क को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद झगड़े में एक युवक की हत्या कर दी गई थी, तभी से गांव में शादी समारोह की रस्मों को लेकर दोनों पक्षों में तनाव चला आ रहा है.
वहीं, गौरव की बातों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने समारोह के दौरान गांव में भारी संख्या में पीएसी व पुलिसकर्मियों की तैनाती की, ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे. इधर, पुलिस की मौजूदगी में शांतिपूर्ण माहौल में सीआरपीएफ जवान गौरव की बारात अलीगढ़ के टप्पल कस्बे को रवाना हुई. इससे पहले 1 जुलाई, 2021 को गांव में बारात में डीजे बंद करने को लेकर विवाद में एक युवक की हत्या हो गई थी, तभी से यहां तनाव का वातारण बना रहा है.
दोनों पक्षों की ओर से बीते 8 माह में करीब 8 से 10 शादियां हुई, लेकिन पूरे गांव में घुड़चढ़ी पर रोक थी. लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी में गौरव की घुड़चढ़ी हुई और इस दौरान दूल्हा पक्ष के लोग डीजे पर नाचते गाते नजर आए. बताया गया कि मौके पर कुल 50 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी. इसके अलावा गांव में ड्रोन से भी नजरदारी की गई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप