ETV Bharat / state

बुलंदशहर: पुलिस के खौफ से परेशान अपराधी असलहा लेकर पहुंचा थाने, बोला- साहब जेल भेज दो

यूपी के बुलंदशहर में पुलिस उस वक्त चौंक गई, जब एक अपराधी खुद थाने में सरेंडर करने पहुंच गया. पहासू थाना क्षेत्र में जहां कई संगीन मामलों में वांछित चल रहे एक अपराधी ने जाकर कहा कि उसे जेल भेज दिया जाए.

बदमाश ने किया सरेंडर.
author img

By

Published : Aug 4, 2019, 9:51 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: यूपी पुलिस का खौफ अपराधियों पर भी दिखने लगा है. अपराधी खुद थाने पहुंच कर पुलिस से उन्हें जेल भेजने की मिन्नतें कर रहे हैं. ऐसे ही एक मामला आज देखने को मिला बुलंदशहर के पहासू थाना क्षेत्र में जहां कई संगीन मामलों में वांछित चल रहे एक अपराधी ने जाकर कहा कि उसे जेल भेज दिया जाए.

बदमाश ने किया सरेंडर.

अपराधी ने किया सरेंडर:

बुलंदशहर में आज एक अपराधी ने थाने में पहुंचकर खुद ही सरेंडर कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक तमंचा और नकदी भी बरामद हुआ. फिलहाल पुलिस अपराधी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है. बदमाश सुन्दर ने पुलिस के डर से थाना पहासू में जाकर बोला कि साहब मुझे गिरफ्तार कर लो.


क्या है मामला:

  • दरअसल मामला शनिवार दोपहर बाद का है.
  • लूट की घटनाओं में वांछित अपराधी सुन्दर पुलिस के डर से थाना पहासू एक तख्ती लेकर आया.
  • जिस पर ‘मेरा नाम सुन्दर है' थाने में सरेंडर करने आया हूं, मुझे गिरफ्तार कर लो, मैं आगे अपराध नहीं करूंगा लिखा था.
  • पहले तो पुलिसकर्मी भ्रम समझकर मामले को समझने की कोशिश कर रहे थे.
  • लेकिन जब उसने अपने साथ लाई तख्ती पुलिस को दिखाई ,तो पुलिस ने अभियुक्त सुन्दर को हिरासत में ले लिया.
  • तलाशी लेने पर उसके पास से 315 बोर एक तमंचा, एक जिन्दा कारतूस एवं लूटे गए 23,500 रुपये भी बरामद हुआ.

इस बदमाश ने पिछले दिनों 21.06.19 को अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर एक व्यक्ति से 40हजार रूपये और एक मोबाइल फोन लूटने की घटना की थी. इसके अतिरिक्त दिनांक 21.07.19 को एक व्यक्ति से 10 हजार रुपये लूटने की घटना दोनों घटनाओं के संबंध में थाना पहासू पर अभियोग भी पंजीकृत है. कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है.
गोपाल सिंह,सीओ

बुलंदशहर: यूपी पुलिस का खौफ अपराधियों पर भी दिखने लगा है. अपराधी खुद थाने पहुंच कर पुलिस से उन्हें जेल भेजने की मिन्नतें कर रहे हैं. ऐसे ही एक मामला आज देखने को मिला बुलंदशहर के पहासू थाना क्षेत्र में जहां कई संगीन मामलों में वांछित चल रहे एक अपराधी ने जाकर कहा कि उसे जेल भेज दिया जाए.

बदमाश ने किया सरेंडर.

अपराधी ने किया सरेंडर:

बुलंदशहर में आज एक अपराधी ने थाने में पहुंचकर खुद ही सरेंडर कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक तमंचा और नकदी भी बरामद हुआ. फिलहाल पुलिस अपराधी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है. बदमाश सुन्दर ने पुलिस के डर से थाना पहासू में जाकर बोला कि साहब मुझे गिरफ्तार कर लो.


क्या है मामला:

  • दरअसल मामला शनिवार दोपहर बाद का है.
  • लूट की घटनाओं में वांछित अपराधी सुन्दर पुलिस के डर से थाना पहासू एक तख्ती लेकर आया.
  • जिस पर ‘मेरा नाम सुन्दर है' थाने में सरेंडर करने आया हूं, मुझे गिरफ्तार कर लो, मैं आगे अपराध नहीं करूंगा लिखा था.
  • पहले तो पुलिसकर्मी भ्रम समझकर मामले को समझने की कोशिश कर रहे थे.
  • लेकिन जब उसने अपने साथ लाई तख्ती पुलिस को दिखाई ,तो पुलिस ने अभियुक्त सुन्दर को हिरासत में ले लिया.
  • तलाशी लेने पर उसके पास से 315 बोर एक तमंचा, एक जिन्दा कारतूस एवं लूटे गए 23,500 रुपये भी बरामद हुआ.

इस बदमाश ने पिछले दिनों 21.06.19 को अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर एक व्यक्ति से 40हजार रूपये और एक मोबाइल फोन लूटने की घटना की थी. इसके अतिरिक्त दिनांक 21.07.19 को एक व्यक्ति से 10 हजार रुपये लूटने की घटना दोनों घटनाओं के संबंध में थाना पहासू पर अभियोग भी पंजीकृत है. कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है.
गोपाल सिंह,सीओ

Intro:बुलंदशहर में योगी की पुलिस का खौफ अपराधियों पर भी दिखने लगा है यही वजह है कि अपराधी खुद-ब-खुद थाने पहुंच रहे हैं और पुलिस से मिन्नतें कर रहे हैं कि उन्हें जेल भेज दिया जाए और आगे से वह कोई अपराध नहीं करेंगे ऐसी ही एक बांध की आज देखने को मिली बुलंदशहर के पहासू थाना क्षेत्र में जहां कई संगीन मामलों में वांछित चल रहे एक अपराधी ने जाकर कहा कि उसे जेल भेज दिया जाए ,रिपोर्ट देखिये।Body:
बुलंदशहर में आज एक अपराधी ने थाने में पहुंचकर खुद ही सरेंडर कर दिया जेल में जाने के लिए गुहार मनुहार लगाने लगा ,जिसके बाद पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उससे एक तमंचा और नकदी भी बरामद हुई ,फिलहाल पुलिस अपराधी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है,ये बदमाश लूट की घटनाओं में वांछित भी था,बदमाश सुरेंदर ने पुलिस के डर से थाना पहासू में जाकर बोला कि साहब मुझे गिरफ्तार कर लो, मैं आगे अपराध नही करूंगा’’

दरअसल मामला आज दोपहर बाद का है ,आज लूट की घटनाओं में वांछित अपराधी सुन्दर पुलिस के डर से थाना पहासू एक तख्ती लेकर आया जिस पर लिखा था ‘मेरा नाम सुन्दर है, थाने में सरेन्डर करने आया हूँ मुझे गिरफ्तार कर लो, मैं आगे अपराध नही करूंगा’’।
पहले तो पुलिसकर्मी कोई भरम समझकर मामले पर को समझने की कोशिश करने लगे,लेकिन जब उसने अपने साथ लाई गई तख्ती पुलिस को दिखाई,तो पुलिस ने अभियुक्त सुन्दर को हिरासत में लेकर तलाशी ली गयी तो उसके पास से एक तंमचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस एवं लूटे गए 23,500 रूपये भी उस पर तलाशी के दौरान पाए गए ,पुलिस की माने तो
अपनी गिरफ्तारी देने आया अभियुक्त सुन्दर पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम कसूमी थाना पहासू बुलन्दशहर का निवासी है,और काफी शातिर किस्म का अपराधी है ,सीओ खुर्जा गोपाल सिंह ने बताया कि इस बदमाश ने पिछले दिनों 21.06.19 को अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर एक व्यक्ति से 40हजार रूपये और एक मोबाईल फोन लूटने की घटना कारित की गयी थी। इसके अतिरिक्त दिनांक 21.07.19 को एक व्यक्ति से 10 हजार रूपये लूटने की घटना कारित की गयी थी। दोनो घटनाओं के संबंध में थाना पहासू पर अभियोग भी पंजीकृत है। उपरोक्त घटनाओं के अलावा सुन्दर थाना पहासू पर पंजीकृत मुअसं-24/19 धारा 452,504,506 भादवि में भी वांछित चल रहा था। सीओ गोपाल सिंह ने बताया कि अग्रिम कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
अभियुक्त सुन्दर के अपराधिन की फेहटिस्ट भी काफी लंबी है।सुंदर पर 11 मामले पंजिकृत बताये जा रहे हैं।

इन धाराएं में अलग अलग मामले दर्ज हैं इस अपराधी के नाम।
1.         मुअसं-300/15 धारा 307,504,506 भादवि थाना पहासू
2.         मुअसं-38/15 धारा 147,148,188,336,427,504 भादवि व 7 सार्वजनिक सम्पत्ति निवारण अधि0 थाना पहासू
3.         मुअसं-254/18 धारा 147,148,149,307,323,427,504,506 भादवि थाना जवां अलीगढ़।
4.         मुअसं-24/19 धारा 452,504,506 भादवि थाना पहासू *(वांछित)*
5.         मुअसं-110/19 धारा 392,411 भादवि थाना पहासू *(वांछित)*
6.         मुअसं-149/19 धारा 392,506 भादवि थाना पहासू *(वांछित)*
7.         मुअसं-148/19 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 भादवि थाना हरदुआगंज अलीगढ़।
8.         मुअसं-155/19 धारा 307,323,498ए,504,506 भादवि थाना हरदुआगंज अलीगढ़।
Byte.... गोपाल सिंह,सीओ खुर्जा,Conclusion:
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.