ETV Bharat / state

दीपावली पर नशे में धुत पति ने की पत्नी की गोली मार कर हत्या, अवैध संबंध के शक में वारदात को दिया अंजाम - बुलंदशहर में दिवाली पर महिला की हत्या

बुलंदशहर में दीपावली की रात एक शख्स ने अवैध संबंध के शक में पत्नी की गोली मारकर हत्या (Woman Murder in Bulandshahr) कर दी. बेटे की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 13, 2023, 3:39 PM IST

बुलंदशहर में दीपावली पर महिला की हत्या

बुलंदशहर: दीपावली की रात कोतवाली नगर क्षेत्र में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है. नशे में धुत पति ने अवैध संबंधों के शक में पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. बेटे की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई.

नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला देवीपुरा निवासी 50 वर्षीय महिला सुशीला रविवार रात घर पर ही पूजा की तैयारी कर रही थी. पूजन के बाद पत्नी फोन पर रिश्तेदारों से बातें कर रही थी. रात करीब 9:30 बजे उसका पति देवपाल सिंह घर आया. उसको पत्नी पर शक हुआ. इसके बाद उसने लाइसेंसी राइफल से पत्नी को गोली मार दी. वारदात के बाद आरोपी को पुलिस ने मौके से ही गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पत्नी फोन पर लंबी-लंबी बातें करती थी. पूछने पर बताती नहीं थी. मोबाइल भी चेक नहीं करने देती थी, जिससे पत्नी के चरित्र पर शक हुआ और फिर किस्सा ही खत्म कर दिया. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त राइफल को बरामद कर लिया है. देवपाल सिंह सिक्योरिटी गार्ड है. उसके पास राइफल का लाइसेंस भी है. बेटे हिमांशु ने बताया कि दीपावली की रात को पूजा अर्चना करने के बाद मां सुशीला वर्मा रिश्तेदारों से फोन पर बात कर रही थीं. पिता देवपाल ने शराब पी रखी थी. पिता को मां पर शक हुआ और राइफल से गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद वह घर में ही बैठा रहा. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली नगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

एसपी सिटी सुरेंद्रनाथ त्रिपाठी ने बताया कि अवैध संबंधों के शक में शराब के नशे में धुत पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक महिला के बेटे हिमांशु वर्मा की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई. पुलिस ने आरोपी देवपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही आला कत्ल और खोखा कारतूस भी बरामद किए गए हैं.

यह भी पढ़ें: आगरा में युवती से गैंगरेपः वो चीखकर मांगती रही मदद, घसीटते रहे दरिंदे, वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें: लखनऊ में दारोगा की गोली मारकर हत्या, पत्नी-बेटी के सामने वारदात को दिया अंजाम

बुलंदशहर में दीपावली पर महिला की हत्या

बुलंदशहर: दीपावली की रात कोतवाली नगर क्षेत्र में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है. नशे में धुत पति ने अवैध संबंधों के शक में पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. बेटे की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई.

नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला देवीपुरा निवासी 50 वर्षीय महिला सुशीला रविवार रात घर पर ही पूजा की तैयारी कर रही थी. पूजन के बाद पत्नी फोन पर रिश्तेदारों से बातें कर रही थी. रात करीब 9:30 बजे उसका पति देवपाल सिंह घर आया. उसको पत्नी पर शक हुआ. इसके बाद उसने लाइसेंसी राइफल से पत्नी को गोली मार दी. वारदात के बाद आरोपी को पुलिस ने मौके से ही गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पत्नी फोन पर लंबी-लंबी बातें करती थी. पूछने पर बताती नहीं थी. मोबाइल भी चेक नहीं करने देती थी, जिससे पत्नी के चरित्र पर शक हुआ और फिर किस्सा ही खत्म कर दिया. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त राइफल को बरामद कर लिया है. देवपाल सिंह सिक्योरिटी गार्ड है. उसके पास राइफल का लाइसेंस भी है. बेटे हिमांशु ने बताया कि दीपावली की रात को पूजा अर्चना करने के बाद मां सुशीला वर्मा रिश्तेदारों से फोन पर बात कर रही थीं. पिता देवपाल ने शराब पी रखी थी. पिता को मां पर शक हुआ और राइफल से गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद वह घर में ही बैठा रहा. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली नगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

एसपी सिटी सुरेंद्रनाथ त्रिपाठी ने बताया कि अवैध संबंधों के शक में शराब के नशे में धुत पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक महिला के बेटे हिमांशु वर्मा की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई. पुलिस ने आरोपी देवपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही आला कत्ल और खोखा कारतूस भी बरामद किए गए हैं.

यह भी पढ़ें: आगरा में युवती से गैंगरेपः वो चीखकर मांगती रही मदद, घसीटते रहे दरिंदे, वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें: लखनऊ में दारोगा की गोली मारकर हत्या, पत्नी-बेटी के सामने वारदात को दिया अंजाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.