बुलंदशहर: नगर कोतवाली देहात क्षेत्र में दिनदहाड़े बैंक में लूट करने वाले लुटेरों से पुलिस की बुधवार को मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में तीन बदमाशों को पुलिस ने घेर लिया. इसमें दो पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए, जबकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया. लुटेरों के कब्जे से बैंक से लूटी गई रकम में से 4 लाख 50 हजार रुपये बरामद हुए हैं. बाकी रकम लुटेरों के बैंक एकाउंट में है.
दो दिन पहले तीन लुटेरों ने दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर इंडियन ओवरसीज बैंक की नीमखेड़ा शाखा में 6 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. बैंक में लूट की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए थे. बैंक में लगे सीसीटीवी की भी जांच की गई थी. एसएसपी ने बदमाशों को पकड़ने के लिए एसओजी सहित चार पुलिस टीमों का गठन कर दिया था.
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के नीमखेड़ा स्थित इडियन ओवरसीज बैंक में दिनदहाड़े हुई लूट की घटना के दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़े गए बदमाशों के नाम अहमद और आबिद हैं. यह दोनों गोली लगने से घायल हुए हैं. वारदात के दो दिन बाद आज पास के जंगलों में मुठभेड़ हुई. एक बदमाश फरार हो गया. बदमाश फरार का नाम अंकित है. इसकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने बैंक से लूटी गई रकम शत प्रतिशत बरामद कर ली है. बदमाशों के पास से एक पिस्टल, दो तमंचे, 3 खोखा व 5 जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद की गई हैं.
यह भी पढ़ें: Lucknow News : संदिग्ध परिस्थितियों में जिम संचालक की मौत, स्वीमिंग पूल के बोरवेल में मिला शव