ETV Bharat / state

युवक से शराब पार्टी के लिए मांगे 500 रुपये, न देने पर दोस्तों ने ही चाकू से गोदकर मार डाला - बुलंदशहर न्यूज

बुलंदशहर में शराब की पार्टी न देने पर दोस्तों ने मिलकर चाकू से गोदकर युवक की हत्या (liquor dispute youth murder) कर दी. आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 13, 2023, 7:06 PM IST

बुलंदशहर : कोतवाली देहात क्षेत्र निवासी युवक दीपावली मनाने रविवार को घर आया था. इस दौरान दोस्तों ने उससे शराब की पार्टी मांगी. वे युवक से 500 रुपये मांग रहे थे. विरोध करने पर दोस्तों ने ही उसे चाकू से गोद डाला. इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीण और परिवार के लोग उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. वहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दो चचेरे भाइयों समेत छह आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है.

रविवार को ही घर आया था बंटी : एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव ताजपुर निवासी बंटी (32) पुत्र राजाराम दादरी नोएडा में फलों की ठेली लगाकर तीन बच्चों और परिवार का पालन पोषण करता था. दीपावली पर्व पर रविवार को बंटी दोपहर के समय अपने घर आया था. शाम करीब छह बजे वह अपने घर पर था. इस दौरान गांव के अरविंद पुत्र संजय ने बंटी को घर के बाहर बुलाया. शराब पार्टी देने की बात कही. बंटी ने इंकार कर दिया तो अरविंद ने 500 रुपये उधार मांगे. इंकार करने पर दोनों में विवाद हो गया. ग्रामीणों ने दोनों को समझा-बुझाकर घर भेज दिया.

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस : आरोप है कि अरविंद अपने भाई विकास और परविंद्र, अंकित व अंशु पुत्रगण रामू तथा संजीव पुत्र मवासी निवासीगण ताजपुर के साथ चाकू और लोहे की रॉड लेकर आया. बंटी परचून की दुकान पर कुछ सामान लेने गया था. इस दौरान आरोपियों ने बंटी को घेर लिया. चाकू और लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया. इसके बाद फरार हो गए. स्वजन घायल बंटी को जिला अस्पताल ले गए. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर कोतवाली देहात निरीक्षक राजेश चतुर्वेदी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपियों के घरों पर दबिश दी. मृतक के चचेरे भाई वीरपाल ने हत्यारोपी अरविंद, विकास, परविंद्र पुत्रगण संजय तथा अंकित व अंशु पुत्रगण रामू तथा संजीव पुत्र मवासी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. एसपी सिटी ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : अवैध संबंधों का विरोध करने पर मकान मालिक की हत्या, पत्नी बेहोशी की हालत में बिस्तर पर मिली

बुलंदशहर : कोतवाली देहात क्षेत्र निवासी युवक दीपावली मनाने रविवार को घर आया था. इस दौरान दोस्तों ने उससे शराब की पार्टी मांगी. वे युवक से 500 रुपये मांग रहे थे. विरोध करने पर दोस्तों ने ही उसे चाकू से गोद डाला. इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीण और परिवार के लोग उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. वहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दो चचेरे भाइयों समेत छह आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है.

रविवार को ही घर आया था बंटी : एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव ताजपुर निवासी बंटी (32) पुत्र राजाराम दादरी नोएडा में फलों की ठेली लगाकर तीन बच्चों और परिवार का पालन पोषण करता था. दीपावली पर्व पर रविवार को बंटी दोपहर के समय अपने घर आया था. शाम करीब छह बजे वह अपने घर पर था. इस दौरान गांव के अरविंद पुत्र संजय ने बंटी को घर के बाहर बुलाया. शराब पार्टी देने की बात कही. बंटी ने इंकार कर दिया तो अरविंद ने 500 रुपये उधार मांगे. इंकार करने पर दोनों में विवाद हो गया. ग्रामीणों ने दोनों को समझा-बुझाकर घर भेज दिया.

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस : आरोप है कि अरविंद अपने भाई विकास और परविंद्र, अंकित व अंशु पुत्रगण रामू तथा संजीव पुत्र मवासी निवासीगण ताजपुर के साथ चाकू और लोहे की रॉड लेकर आया. बंटी परचून की दुकान पर कुछ सामान लेने गया था. इस दौरान आरोपियों ने बंटी को घेर लिया. चाकू और लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया. इसके बाद फरार हो गए. स्वजन घायल बंटी को जिला अस्पताल ले गए. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर कोतवाली देहात निरीक्षक राजेश चतुर्वेदी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपियों के घरों पर दबिश दी. मृतक के चचेरे भाई वीरपाल ने हत्यारोपी अरविंद, विकास, परविंद्र पुत्रगण संजय तथा अंकित व अंशु पुत्रगण रामू तथा संजीव पुत्र मवासी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. एसपी सिटी ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : अवैध संबंधों का विरोध करने पर मकान मालिक की हत्या, पत्नी बेहोशी की हालत में बिस्तर पर मिली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.