बुलंदशहर: एसएसपी दफ्तर में प्रेमी जोड़े की शादी गई गई. दरअसल, प्रेमिका अपने सिपाही प्रेमी की शिकायत लेकर एसएसपी के पास आई थी. प्रेमिका के मुताबिक तीन साल से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. वहीं शादी की बात करने पर प्रेमी शादी से बचता था. इसके बाद एसएसपी के आदेश पर महिला सेल में प्रेमिका और प्रेमी ने जयमाला की रस्म पूरी की. वहीं कोर्ट से बुलाये गए वकील से अब शादी की पूरी प्रक्रिया पूरी कराई जा रही है. बता दें कि लड़का औरैया में तैनात है, जबकि लड़की स्याना क्षेत्र की रहने वाली है.
दरअसल, स्याना की रहने वाली काजल अपने सिपाही प्रेमी गौरव की बेवफाई की शिकायत लेकर एसएसपी बुलंदशहर सन्तोष कुमार सिंह के पास पहुंची थी. एसएसपी ने प्रेमिका की शिकायत सुनकर प्रेमी को जेल भेजने का डर दिखाया तो प्रेमी जेल से बचने के लिए शादी के लिए रजामंद हो गया. इसके बाद एसएसपी दफ्तर में जयमाला और मिठाईयां मंगाई गईं.
एसएसपी ऑफिस में बाकायदा पुलिस, फरियादी और पत्रकारों की मौजूदगी में जयमाला की रस्म पूरी की गई. इतना ही नहीं दूल्हा-दुल्हन के डॉक्युमेंट कोर्ट मैरिज के लिए पुलिस ने वकील को सौप दिए हैं, ताकि इस शादी को कानूनी जामा पहनाया जा सके. बाकायदा पुलिस और फरियादियों ने दूल्हा-दुल्हन को पुलिस ऑफिस से आशीर्वाद देकर विदा किया.