बुलंदशहर: यूपी में लगातार हाशिए की तरफ बढ़ रही कांग्रेस अब संजीवनी बूटी की तलाश में अगले 10 दिनों तक बीजेपी को घेरेगी. पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर एक रूपरेखा तैयार की गई है, जिसके तहत प्रदेश भर में कांग्रेसी अपने खोए जनाधार को पाने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक और धरना प्रदर्शन करेंगे. यह जानकारी प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष पंकज मलिक ने दी.
कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मलिक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अगले 10 दिन तक कांग्रेस पार्टी जिला मुख्यालय पर न सिर्फ धरना प्रदर्शन करेगी बल्कि जिले के अलग-अलग गांवों में जाकर पुराने कांग्रेसियों को भी जोड़ने का प्रयास किया जाएगा. साथ ही सरकार के द्वारा किए गए जनविरोधी नीतियों को भी जनता के सामने रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार की नीतियों के चलते देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से वेंटिलेटर पर है.
ये भी पढ़ें: बुलंदशहर: लाभार्थियों को नहीं मिल रहा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ
पंकज मलिक ने कहा कि इतना ही नहीं, इस दौरान जो कार्यक्रम की घोषणा की गई है, उसमें कांग्रेसी सड़कों पर बर्तन लेकर भी उतरेंगे तो वहीं अलग-अलग तारीख में अलग-अलग कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है. फिलहाल कांग्रेस के तमाम नेता और कार्यकर्ताओं को नसीहत और निर्देश दे दिए गए हैं और पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू की जयंती पर 'नेहरू के सपनों का भारत' नाम से सेमिनार का आयोजन भी किया जाएगा.