लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलंदशहर दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. दरअसल गुरुवार सुबह दो रोडवेज बसों में जोरदार भिडंत हो गई थी. जिसमें में तीन लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे.
सीएम ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को हादसे में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं.