बुलंदशहर: जिले में गुरुवार को सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की. सीबीआई की टीम ने बैंक फ्रॉड के मामले में रेड की. कार्रवाई करते हुए जिले के सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र स्थित बन्द पड़ी सन्तोष राइस मिल पर सीबीआई टीम ने छापा मारा. सीबीआई ने छापेमारी की यह कार्रवाई 424 करोड़ के बैंक फ्रॉड के आधार पर की.
दरअसल आईडीबीआई बैंक के नेतृत्व में 7 बैंकों के कंसोर्टियम की शिकायत पर बुलंदशहर स्थित निजी कंपनी और उसके निदेशक और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है. इसी मामले में सीबीआई की टीम ने छापेमारी की है, इस दौरान कई अहम दस्तावेज मिलने का दावा किया गया है.
बुलंदशहर स्थित संतोष ओवरसीज कंपनी और उसके निदेशक सुनील मित्तल ने कुछ अधिकारियों के साथ मिलकर प्री प्लान करके आईडीबीआई बैंक के नेतृत्व में 7 बैंकों के समूह से 424 करोड़ रुपए से ज्यादा का लोन लिया. इसके तहत इन बैंकों ने बुलंदशहर की इस कंपनी को बैंकिंग क्रेडिट का लाभ दिया था. अब इन बैंकों का आरोप है कि इस कंपनी ने अपने अन्य चालू बैंक खाते दूसरे बैंकों में भी खुलवाए हुए थे. साथ ही इन 7 बैंकों की जानकारी में लाए बिना ही कंपनी ने सामानों की खरीद-फरोख्त की और ऐसी कंपनियों को पेमेंट किया जिनके पास टिन नंबर तक नहीं थे.
बैंकों की इस शिकायत पर सीबीआई टीम सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र स्थित बन्द पड़ी सन्तोष राइस मिल पहुंची. सीबीआई की इस टीम में पांच अधिकारी शामिल थे. टीम ने राइस मिल में रखे पुराने दस्तावेजों को खंगाला और जरूरी दस्तावेजों को साथ भी ले गई.
जानकारी के मुताबिक छापेमारी से पहले सीबीआई अफसरों ने स्थानीय पुलिस से सम्पर्क किया था. इसके बाद एसएसपी के आदेश पर स्थानीय पुलिस ने सीबीआई टीम को सुरक्षा दी. इस दौरान सीबीआई की टीम ने मिल में करीब दो घंटे तक जांच -पड़ताल की.