ETV Bharat / state

बुलंदशहर: मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गो तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे - cattle smuggler arrested in police encounter

बुलंदशहर जिले में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गोकशी के मामले में वांछित चल रहे इनामी बदमाश को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका दूसरा साथी भागने में कामयाब रहा.

bulandshahr news
पुलिस मुठभेड़ में गो तस्कर गिरफ्तार.
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 9:52 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जिले में गुलावठी नगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बीती देर रात मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी गो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि आरोपी का दूसरा साथी भागने में सफल रहा. गिरफ्तार गो तस्कर गोकशी करने समेत गो तस्करी और पशु चोरी के मामलों में वांछित चल रहा था, जिसके ऊपर अलग-अलग थानों में गोकशी के कई सारे मामले दर्ज हैं.

मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ इनामी गो तस्कर
दरअसल, बीती देर रात चेकिंग के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि दो गो तस्कर बाइक पर सवार होकर सिकंदराबाद की तरफ से गुलावठी नगर की तरफ जा रहे हैं. इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना गुलावठी सचिन मलिक मय फोर्स के साथ सिकंदराबाद रोड सिरोधन कट पर चेकिंग करने लगे. तभी कुछ समय पश्चात एक बाइक पर दो व्यक्ति आते दिखाई दिए, जिनको रुकने का इशारा किया गया तो उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया.

गोकशी के मामले में था वांछित
पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर एक अभियुक्त यामीन को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. इसके पास से अवैध असलहा, कारतूस व बाइक बरामद किया गया है, जबकि इसका दूसरा साथी अंधेर का लाभ उठाकर भाग गया. सख्ती से की गई पूछताछ में पकड़े गए बदमाश की शिनाख्त यामीन के तौर पर हुई. उसने बताया कि दूसरा साथी अरमान कुरैशी पुत्र नूर इलाही निवासी मोहल्ला पीर खां कस्बा व थाना गुलावठी नगर का रहने वाला था. इंस्पेक्टर गुलावठी सचिन मलिक ने बताया कि भाग गए आरोपी को पकड़ने को प्रयास जारी है.

एसएसपी ने दी जानकारी
इस बारे में एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त यामीन शातिर किस्म का गो तस्कर व पशु चोर है, जो कि गोकशी करने में भी लिप्त रहता है और हाल ही में भी उसने बुधवार को भी थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव गिनौरा शेख में गोकशी की घटना को अंजाम दिया था. उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त माह दिसंबर-2019 में थाना गुलावठी क्षेत्र में भी गोकशी की घटना हुई थी, जिसके संबंध में थाना गुलावठी पर मुकदमा पंजीकृत है. इस अभियोग में अभियुक्त यामीन दिसम्बर-2019 से लगातार वांछित चल रहा था, जिस पर 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित है.

बुलंदशहर: जिले में गुलावठी नगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बीती देर रात मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी गो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि आरोपी का दूसरा साथी भागने में सफल रहा. गिरफ्तार गो तस्कर गोकशी करने समेत गो तस्करी और पशु चोरी के मामलों में वांछित चल रहा था, जिसके ऊपर अलग-अलग थानों में गोकशी के कई सारे मामले दर्ज हैं.

मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ इनामी गो तस्कर
दरअसल, बीती देर रात चेकिंग के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि दो गो तस्कर बाइक पर सवार होकर सिकंदराबाद की तरफ से गुलावठी नगर की तरफ जा रहे हैं. इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना गुलावठी सचिन मलिक मय फोर्स के साथ सिकंदराबाद रोड सिरोधन कट पर चेकिंग करने लगे. तभी कुछ समय पश्चात एक बाइक पर दो व्यक्ति आते दिखाई दिए, जिनको रुकने का इशारा किया गया तो उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया.

गोकशी के मामले में था वांछित
पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर एक अभियुक्त यामीन को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. इसके पास से अवैध असलहा, कारतूस व बाइक बरामद किया गया है, जबकि इसका दूसरा साथी अंधेर का लाभ उठाकर भाग गया. सख्ती से की गई पूछताछ में पकड़े गए बदमाश की शिनाख्त यामीन के तौर पर हुई. उसने बताया कि दूसरा साथी अरमान कुरैशी पुत्र नूर इलाही निवासी मोहल्ला पीर खां कस्बा व थाना गुलावठी नगर का रहने वाला था. इंस्पेक्टर गुलावठी सचिन मलिक ने बताया कि भाग गए आरोपी को पकड़ने को प्रयास जारी है.

एसएसपी ने दी जानकारी
इस बारे में एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त यामीन शातिर किस्म का गो तस्कर व पशु चोर है, जो कि गोकशी करने में भी लिप्त रहता है और हाल ही में भी उसने बुधवार को भी थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव गिनौरा शेख में गोकशी की घटना को अंजाम दिया था. उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त माह दिसंबर-2019 में थाना गुलावठी क्षेत्र में भी गोकशी की घटना हुई थी, जिसके संबंध में थाना गुलावठी पर मुकदमा पंजीकृत है. इस अभियोग में अभियुक्त यामीन दिसम्बर-2019 से लगातार वांछित चल रहा था, जिस पर 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.