बुलंदशहरः जिले के खानपुर में मंगलवार को दबंगों ने दारोगा के ऊपर कुत्ता छोड़ दिया. विरोध करने पर उन्होंने दारोगा से मारपीट भी की. साथ ही उसकी वर्दी भी फाड़ दी. आरोप है कि 6 युवकों ने दारोगा की बाइक पर पालतू कुत्ता छोड़ दिया, जिससे वह गिरते-गिरते बचा. इसके बाद दारोगा ने युवकों से कुत्ते को बांधकर रखने की बात कही तो वह दारोगा से उलझ गए. दारोगा ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मामला खानपुर के गालिमपुरा का है.
एसआई नईम अख्तर के अनुसार मंगलवार शाम को बुलंदशहर न्यायालय से वह थाने लौट रहे थे. उसी दौरान एक नामकरण समारोह से लौट रहे 6 युवकों ने उनकी बाइक पर पालतू कुत्ता छोड़ दिया, जिससे वह गिरते-गिरते बचे. उन्होंने जब युवकों की इस हरकत पर आपत्ति जताई और कुत्ते को बांधकर रखने की बात कही तो, वह बदसलूकी करने लगे और उनकी वर्दी फाड़ डाली.
मामले में एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि कुछ लोगों ने दरोगा से अभद्रता करते हुए कुत्ता को छोड़ दिया और उनसे अभद्रता की. दारोगा ने यतिन, अविकल, रिंकू तथा तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है. वहीं, थानाध्यक्ष नरेश धीमान ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है. मंगलवार रात पुलिस ने गांव में आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी थी. अधिकांश के घरों पर ताले लटके मिले. नामजद 3 आरोपियों में से एक आरोपी यूपी पुलिस में तैनात बताया जा रहा है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिए जायेगा.
ये भी पढ़ेंः Fatehpur में ऊर्जा मंत्री से बैठक रही बेनतीजा, बिजली कर्मियों ने निकाला मशाल जुलूस