बुलंदशहर: शुक्रवार रात को खुर्जा कोतवाली नगर क्षेत्र के देवी मंदिर से मोबाइल लूटकर भाग रहे बदमाश को पुलिस ने सूचना मिलते ही जंक्शन रोड के शोंदा गांव के पास घेरा. पुलिस के मुताबिक वहां स्कूटी सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जिस पर जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी बदमाशों पर गोली चलाई.
पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ -
- खुर्जा कोतवाली नगर क्षेत्र की है घटना.
- मोबाइल लूटकर भाग रहे बदमाश.
- पुलिस ने सूचना मिलते ही जंक्शन रोड के शोंदा गांव के पास बदमाशों को घेरा.
- बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिस पर जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी बदमाशों पर गोली चलाई.
- एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया.
- पकड़े गए बदमाश शहजाद के पास से लूटा गया मोबाइल, एक और मोबाइल, स्कूटी, 315 बोर का तमंचा, चार जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किये हैं.
इंस्पेक्टर खुर्जा और जंक्शन चौकी इंचार्ज के साथ मौके पर मौजूद था और ऐसे में बदमाशों से अपना बचाव करते हुए पुलिस को गोली चलानी पड़ी, गोली से घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस अपराधी के ऊपर आधा दर्जन मुकदमे लूट, चोरी , गौ हत्या जैसे मामलों विभिन्न थानों में दर्ज हैं. शहजाद सरधना जिला मेरठ का रहने वाला है .
-राघवेंद्र सिंह, सीओ खुर्जा