ETV Bharat / state

आज होगा पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार, तैयारियों में जुटा प्रशासन - बुलंदशहर डीएम रविन्द्र कुमार

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार बुलंदशहर जनपद के नरौरा में स्थित गंगा किनारे बांसी घाट पर आज सोमवार को किया जाएगा. अंतिम संस्कार की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं.

कल होगा पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार
कल होगा पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार
author img

By

Published : Aug 22, 2021, 10:14 PM IST

Updated : Aug 23, 2021, 12:46 AM IST

बुलंदशहर : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार बुलंदशहर जनपद के नरौरा में स्थित गंगा किनारे बांसी घाट पर आज सोमवार को किया जाएगा. अंतिम संस्कार की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. सोमवार को अंतिम संस्कार में यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत केंद्र और प्रदेश सरकार के अनेक मंत्री, सांसद और विधायकों के पहुंचने की संभावना है.

नरोरा थाना क्षेत्र में हैलीकॉप्टर से आने वाले VVIP के लिये चार हेलीपैड भी बनाए जा रहे हैं. बाबू जी कल्याण सिंह के देहावसान की खबर मिलने के बाद से ही डीएम रविन्द्र कुमार व एसएसपी संतोष कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक पांडेय, एडीएम प्रशासन डॉ. प्रशांत भारती सहित अनेक अधिकारी नरोरा में सुरक्षा एवं तमाम व्यवस्थाओं को कराने में जुटे हुए हैं.

गेस्ट हाउस में रुक सकेंगे VVIP

एडीएम डॉ. प्रशांत भारती ने बताया कि नरौरा गंगा किनारे स्तिथ गेस्ट हाउस में VVIP के ठहरने की व्यवस्था की जा रही है. नरौरा में बांसी घाट के निकट शीश महल गेस्ट हाउस की भी साफ-सफाई, रंगाई पुताई की जा रही है. चाक-चौबंद व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं.

नरौरा में बांसी घाट पर होगा अंतिम संस्कार

अतरौली से पार्थिव शरीर को बुलंदशहर के नरौरा में स्थित बच्चा पार्क में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. यहां स्थानीय व बाहर से आने वाले लोग श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे. तदोपरान्त बांसी घाट पर अंतिम संस्कार की तैयारी की गई है.

VVIP के लिए लिये बने 4 हेलीपैड

एडीएम प्रशासन डॉ. प्रशांत भारती ने बताया कि पूर्व सीएम के अंतिम संस्कार को लेकर नरौरा के बांसी घाट पर तैयारियां चल रही हैं. यूपी सहित अन्य राज्यों से आने वाले वीवीआईपी के लिए चार हेलीपैड बनवाये जा रहे हैं ताकि हैलीकॉप्टर से आने वाले VVIP को लैंडिंग में कोई समस्या न हो.

पुलिस-प्रशासन की रहेगी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि यूपी के पूर्व सीएम व राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह के अंतिम संस्कार में आने वाले VVIP की सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं. बाकायदा अतिरिक्त मजिस्ट्रेट और पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. आसपास के जनपदों से भी अतिरिक्त पुलिस फोर्स मंगाया गया है. सड़क मार्ग पर भी यातायात सहित सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

इसे भी पढे़ं- पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के अंतिम दर्शनों के लिए उमड़ रही भीड़, जय श्री राम के साथ कल्याण सिंह अमर रहें का हो रहा उद्घोष


सड़कों को भी किया जा रहा दुरुस्त

डीएम रविन्द्र कुमार ने PWD व नरौरा नगर पंचायत के अधिकारियों को सड़क मार्ग को दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए हैं. आनन-फानन सड़कों के गड्ढों को भरने का काम शुरू हो गया है जबकि जर्जर सड़कें भी दुरुस्त की जाने लगीं हैं. विभागीय अधिकारी सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने में लगे हैं.

बुलंदशहर : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार बुलंदशहर जनपद के नरौरा में स्थित गंगा किनारे बांसी घाट पर आज सोमवार को किया जाएगा. अंतिम संस्कार की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. सोमवार को अंतिम संस्कार में यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत केंद्र और प्रदेश सरकार के अनेक मंत्री, सांसद और विधायकों के पहुंचने की संभावना है.

नरोरा थाना क्षेत्र में हैलीकॉप्टर से आने वाले VVIP के लिये चार हेलीपैड भी बनाए जा रहे हैं. बाबू जी कल्याण सिंह के देहावसान की खबर मिलने के बाद से ही डीएम रविन्द्र कुमार व एसएसपी संतोष कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक पांडेय, एडीएम प्रशासन डॉ. प्रशांत भारती सहित अनेक अधिकारी नरोरा में सुरक्षा एवं तमाम व्यवस्थाओं को कराने में जुटे हुए हैं.

गेस्ट हाउस में रुक सकेंगे VVIP

एडीएम डॉ. प्रशांत भारती ने बताया कि नरौरा गंगा किनारे स्तिथ गेस्ट हाउस में VVIP के ठहरने की व्यवस्था की जा रही है. नरौरा में बांसी घाट के निकट शीश महल गेस्ट हाउस की भी साफ-सफाई, रंगाई पुताई की जा रही है. चाक-चौबंद व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं.

नरौरा में बांसी घाट पर होगा अंतिम संस्कार

अतरौली से पार्थिव शरीर को बुलंदशहर के नरौरा में स्थित बच्चा पार्क में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. यहां स्थानीय व बाहर से आने वाले लोग श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे. तदोपरान्त बांसी घाट पर अंतिम संस्कार की तैयारी की गई है.

VVIP के लिए लिये बने 4 हेलीपैड

एडीएम प्रशासन डॉ. प्रशांत भारती ने बताया कि पूर्व सीएम के अंतिम संस्कार को लेकर नरौरा के बांसी घाट पर तैयारियां चल रही हैं. यूपी सहित अन्य राज्यों से आने वाले वीवीआईपी के लिए चार हेलीपैड बनवाये जा रहे हैं ताकि हैलीकॉप्टर से आने वाले VVIP को लैंडिंग में कोई समस्या न हो.

पुलिस-प्रशासन की रहेगी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि यूपी के पूर्व सीएम व राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह के अंतिम संस्कार में आने वाले VVIP की सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं. बाकायदा अतिरिक्त मजिस्ट्रेट और पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. आसपास के जनपदों से भी अतिरिक्त पुलिस फोर्स मंगाया गया है. सड़क मार्ग पर भी यातायात सहित सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

इसे भी पढे़ं- पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के अंतिम दर्शनों के लिए उमड़ रही भीड़, जय श्री राम के साथ कल्याण सिंह अमर रहें का हो रहा उद्घोष


सड़कों को भी किया जा रहा दुरुस्त

डीएम रविन्द्र कुमार ने PWD व नरौरा नगर पंचायत के अधिकारियों को सड़क मार्ग को दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए हैं. आनन-फानन सड़कों के गड्ढों को भरने का काम शुरू हो गया है जबकि जर्जर सड़कें भी दुरुस्त की जाने लगीं हैं. विभागीय अधिकारी सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने में लगे हैं.

Last Updated : Aug 23, 2021, 12:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.