ETV Bharat / state

बुलंदशहर का भूमाफिया सुधीर गोयल पत्नी व चार गैंगस्टर के साथ पीलीभीत से गिरफ्तार, नेपाल भगाने की फिराक में थे सभी - अनुकृति शर्मा एएसपी बुलंदशहर

बुलंदशहर पुलिस ने अवैध रूप से काॅलोनियां विकसित करके किसानों और ग्राहकों से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले बुलंदशहर के भूमाफिया सुधीर गोयल को उसकी पत्नी व अन्य चार सहयोगियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है. एएसपी अनुकृति शर्मा के अनुसार सभी आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे. इसके पहले सभी को पीलीभीत से दबोच लिया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 16, 2023, 9:07 PM IST

Updated : Dec 17, 2023, 11:06 AM IST

बुलंदशहर : यूपी के बुलंदशहर नगर क्षेत्र में अवैध काॅलोनियां विकसित कर काॅलोनाइजर सुधीर गोयल ने अपनी पत्नी और अन्य साथियों के सहयोग से किसानों और खरीदारों से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी कर डाली. काॅलोनाइजर के खिलाफ हापुड़ और बुलंदशहर में 15 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने इस गिरोह के चार सदस्यों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया था. काॅलोनाइजर की पत्नी सहित पांच के खिलाफ गैंगस्टर और हिस्ट्रीशीटर की कार्रवाई की गई थी. पुलिस ने अब पीलीभीत के थाना पूरणपुर क्षेत्र से पांचों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में शनिवार को एएसपी अनुकृति शर्मा ने बताया कि काॅलोनाइजर सुधीर गोयल निवासी राधिका एनक्लेव कोतवाली देहात, आलोक कुमार जग्गा निवासी गांव वलीपुरा कोतवाली देहात, जय सिंह निवासी ग्राम खदाना थाना अहार तथा जयप्रकाश निवासी ग्राम खालौर थाना जहांगीराबाद के खिलाफ हापुड़ और बुलंदशहर में धोखाधड़ी सहित अन्य गंभीर धारा में मुकदमे दर्ज हैं. सभी आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. काॅलोनाइजर की पत्नी रेखा गोयल के खिलाफ भी गैंगस्टर और हिस्ट्रीशीटर की कार्रवाई की गई थी. इसके अलावा कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव अलीपुर गिझोरी निवासी किसान पंकज सिरोही ने जहरीला पदार्थ पी लिया था. मौत से पूर्व पंकज सिरोही ने 30 सितंबर 2023 को वीडियो बनाई. वीडियो में सुधीर गोयल पर 1.24 करोड़ रुपये ठगने और हत्या की धमकी देने का आरोप लगाया था. जिसका मुकदमा हापुड़ नगर कोतवाली में दर्ज है.

एएसपी ने बताया कि पांचों आरोपित नेपाल भागने की फिराक में था और नवंबर से पीलीभीत के पूरणपुर थाना क्षेत्र के एक माेहल्ले में रह रहे थे. इनके पास से एक लग्जरी गाड़ी, 3.74 लाख रुपये, 13 मोबाइल और 17 कपड़ों से भरे बैग बरामद किए गए हैं. यह गिरोह काॅलोनियों में अच्छी सुविधाओं का दावा करते थे और ग्राहक को अपने जाल में फंसा लेते थे. किसान से जमीन को सौदा कर उनके बैंक एकाउंट के चेक पर हस्ताक्षर करा लेते थे और ग्राहकों काे बैनामा सीधे किसानों से कराते थे. किसान के चेक से उसके खाते से रुपये निकाल लेते थे. विश्वास में किसान के हिस्से की धनराशि भी हड़प लेते थे. ग्राहकों को प्लाॅट किसी और का दिखाते थे और बैनामा अन्य जमीन का करा देते थे. पता चलने पर जब ग्राहक विरोध जताता था तो उसे जान से मारने की धमकी अथवा प्लाॅट की पाॅवर ऑफ अटार्नी अपने नाम कराकर जल्द ही रुपये वापस देने का झांसा देते थे. बैनामे में गवाह गिरोह के तीनों सदस्य होते थे.

बुलंदशहर : यूपी के बुलंदशहर नगर क्षेत्र में अवैध काॅलोनियां विकसित कर काॅलोनाइजर सुधीर गोयल ने अपनी पत्नी और अन्य साथियों के सहयोग से किसानों और खरीदारों से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी कर डाली. काॅलोनाइजर के खिलाफ हापुड़ और बुलंदशहर में 15 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने इस गिरोह के चार सदस्यों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया था. काॅलोनाइजर की पत्नी सहित पांच के खिलाफ गैंगस्टर और हिस्ट्रीशीटर की कार्रवाई की गई थी. पुलिस ने अब पीलीभीत के थाना पूरणपुर क्षेत्र से पांचों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में शनिवार को एएसपी अनुकृति शर्मा ने बताया कि काॅलोनाइजर सुधीर गोयल निवासी राधिका एनक्लेव कोतवाली देहात, आलोक कुमार जग्गा निवासी गांव वलीपुरा कोतवाली देहात, जय सिंह निवासी ग्राम खदाना थाना अहार तथा जयप्रकाश निवासी ग्राम खालौर थाना जहांगीराबाद के खिलाफ हापुड़ और बुलंदशहर में धोखाधड़ी सहित अन्य गंभीर धारा में मुकदमे दर्ज हैं. सभी आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. काॅलोनाइजर की पत्नी रेखा गोयल के खिलाफ भी गैंगस्टर और हिस्ट्रीशीटर की कार्रवाई की गई थी. इसके अलावा कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव अलीपुर गिझोरी निवासी किसान पंकज सिरोही ने जहरीला पदार्थ पी लिया था. मौत से पूर्व पंकज सिरोही ने 30 सितंबर 2023 को वीडियो बनाई. वीडियो में सुधीर गोयल पर 1.24 करोड़ रुपये ठगने और हत्या की धमकी देने का आरोप लगाया था. जिसका मुकदमा हापुड़ नगर कोतवाली में दर्ज है.

एएसपी ने बताया कि पांचों आरोपित नेपाल भागने की फिराक में था और नवंबर से पीलीभीत के पूरणपुर थाना क्षेत्र के एक माेहल्ले में रह रहे थे. इनके पास से एक लग्जरी गाड़ी, 3.74 लाख रुपये, 13 मोबाइल और 17 कपड़ों से भरे बैग बरामद किए गए हैं. यह गिरोह काॅलोनियों में अच्छी सुविधाओं का दावा करते थे और ग्राहक को अपने जाल में फंसा लेते थे. किसान से जमीन को सौदा कर उनके बैंक एकाउंट के चेक पर हस्ताक्षर करा लेते थे और ग्राहकों काे बैनामा सीधे किसानों से कराते थे. किसान के चेक से उसके खाते से रुपये निकाल लेते थे. विश्वास में किसान के हिस्से की धनराशि भी हड़प लेते थे. ग्राहकों को प्लाॅट किसी और का दिखाते थे और बैनामा अन्य जमीन का करा देते थे. पता चलने पर जब ग्राहक विरोध जताता था तो उसे जान से मारने की धमकी अथवा प्लाॅट की पाॅवर ऑफ अटार्नी अपने नाम कराकर जल्द ही रुपये वापस देने का झांसा देते थे. बैनामे में गवाह गिरोह के तीनों सदस्य होते थे.



यह भी पढ़ें : बच्ची के अपहरण, रेप और हत्या का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

बुलंदशहर में हापुड़ की पूर्व जिपं अध्यक्ष नीतू बाटा समेत चार को उम्रकैद, ADJ कोर्ट ने सुनाया फैसला

Last Updated : Dec 17, 2023, 11:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.