बुलंदशहर: नेट परीक्षा पास कर जहांगीराबाद के मयंक गुप्ता ने क्षेत्र का नाम रोशन किया है. मयंक ने नेट परीक्षा में 82वीं रैंक हांसिल की. दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने मयंक को सम्मानित किया था. शुक्रवार को जारी हुए रिजल्ट में छात्रा मयंक ने नेट परीक्षा क्लियर कर 82वीं रैंक हांसिल की. मयंक ने बताया कि नवम्बर में आयोजित हुई नेट परीक्षा में लाखों लोगों ने भाग लिया था.
मयंक ने पीएचडी कर वैज्ञानिक बनने की इच्छा जताई है. उन्होंने इस सफलता के लिए अपने स्व. दादा-दादी हीरालाल गुप्ता व मुन्नी देवी और पिता यशपाल गुप्ता (बबलू इलेक्ट्रॉनिक्स) व माता मधु गुप्ता को श्रेय दिया है. छात्रा मयंक की इस सफलता पर नगरवासियों ने अपनी शुभकामनाएं दी हैं. मयंक ने अपोलो हॉस्पिटल गुरुग्राम से जॉब छोड़कर नेट परीक्षा की तैयारी की और सफलता पाई.