बुलंदशहर : जिले के गंगानगर स्थित भाजपा कार्यालय पर बजट संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें पार्टी पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने बजट के प्रावधानों पर चर्चा की. बजट को जनहित के लिए कल्याणकारी बताया.
संगोष्ठी का शुभारंभ जिले के प्रभारी मंत्री और स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री डॉ अरुण सक्सेना ने किया. उन्होंने कहा कि 'बजट में सभी वर्गों के हितों को साधा गया है. ऐसा कोई वर्ग नहीं जो इस बजट से नाखुश हो, जबकि विपक्ष लोगों को भ्रमित कर राजनीति करने में लगा है, जबकि सरकार की नीतियों के कारण देश की जनता भाजपा के साथ खड़ी है. योगी-मोदी के नेतृत्व में प्रदेश और देश आगे बढ़ रहा है. रोगमुक्त पौधशाला बनाई जा रही है. अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है. प्रदेश में पर्यटन के अवसर भी बढ़ रहे हैं. नौजवानों को निपुण बनाया जा रहा है.'
जिले के प्रभारी राज्यमंत्री डा. अरुण सक्सेना ने कहा कि 'वित्तमंत्री की ओर से पेश बजट विकास की दृष्टि से मील का पत्थर साबित होगा. इससे न केवल देश की अर्थव्यवस्था बल्कि पांच ट्रिलियन तक पहुंचेगी. औद्योगिक, कृषि सहित प्रत्येक क्षेत्र का विकास होगा.' इस दौरान उन्होंने सरकार की, उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला. कहा कि 'योगी-मोदी की सरकार ने भयमुक्त वातावरण दिया है. गरीबों के आशियाने का सपना पूरा किया गया. शौचालय, गैस चूल्हा, बिजली कनेक्शन मुफ्त दिया है. पांच लाख तक इलाज मुफ्त किया है. किसान को गन्ना भुगतान किया है तो कुपोषण दूर करने के लिए परिवार को गोवंशी दान किए हैं.'
इस दौरान जिला प्रभारी सुनीता दयाल ने कहा कि 'भाजपा सरकार की योजनाओं का हर वर्ग को निष्पक्षता के साथ लाभ मिल रहा है.' सदर विधायक प्रदीप चौधरी ने भी विचार रखे. विधायक देवेंद्र सिंह लोधी, विधायक मीनाक्षी सिंह, निर्वतमान नगर पालिकाध्यक्ष मनोज गर्ग, उपाध्यक्ष शरद त्रिवेदी, मंत्री डा. संजीव अग्रवाल एवं संजय गुर्जर, मीडिया प्रभारी संजय माहेश्वरी, हितेश गर्ग आदि मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें : Tripura Assembly Election : त्रिपुरा में चुनाव प्रचार करेंगे सीएम योगी, जनता से करेंगे यह अपील