बुलंदशहरः शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के हीरनोट गांव से बीते शनिवार को अचानक गायब हुई मासूम का शव गांव के ही तालाब के किनारे से बरामद हुआ है. आशंका जताई जा रही है कि बच्ची की हत्या करके शव को तालाब में फेंक दिया गया. शव पर चोट के निशान हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं शक के आधार पर पुलिस ने गांव के चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
खेलते समय गायब हुई मासूम
हीरनोट गांव में 2 वर्षीय काव्या पुत्री अंकुर शर्मा बीते सप्ताह शनिवार दोपहर अचानक घर के बाहर खेलते समय गायब हो गयी थी. इस मामले में मासूम के चाचा ने कोतवाली में लिखित गुमशुदगी की जानकारी दी थी. सूचना के बाद पुलिस फोर्स के साथ शिकारपुर सीओ गोपाल सिंह गांव पहुंचे थे और आसपास के करीब 15 से 20 गांव में बच्ची की खोजबीन की गई थी लेकिन कुछ पता नहीं चला था. संदेह होने पर बच्ची को पहले भी तालाब में ढूंढा गया था, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला था.
चार लोग पुलिस हिरासत में
रविवार को अचानक ग्रामीणों को तालाब में बच्ची का शव एक बोरी के नीचे पड़ा दिखाई दिया, जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने तालाब से शव को निकाला. मासूम के परिजनों का कहना है कि उनका किसी से कोई विवाद नहीं है. संदेह के आधार पर गांव के चार लोगों को हिरासत में लिया गया है, पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ेंः- बुलंदशहर: SOG टीम पर पथराव, 5 नामजद समेत 12 अज्ञात पर FIR
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार
हिरासत में लिए गए लोगों में से एक व्यक्ति बच्ची के गायब होने से पहले उसके आस-पास देखा गया था. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि तमाम बिंदुओं पर पड़ताल जारी है. मासूम की हत्या किसी तंत्र-मंत्र के चक्कर में की गयी है या फिर कोई और वजह है. इन तमाम बिंदुओं पर पुलिस पड़ताल कर रही है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है.