बुलंदशहर: कृषि विधेयक को लेकर भाकियू के कार्यकर्ताओं ने संगठन के आह्वान पर बुलंदशहर में प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कृषि बिल को किसान विरोधी करार देते हुए सरकार के खिलाफ हुंकार भरी. जब किसान यूनियन के कार्यकर्ता बिल के विरोध में गुस्से का इजहार कर रहे थे तो आप के कार्यकर्ताओं ने भी प्रदर्शन में पहुंचकर अपना समर्थन दिया.
कार्यकर्ताओं ने सरकार से बिल को वापस लेने की मांग की. साथ ही जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजा. भाकियू के प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश उपाध्यक्ष विकास शर्मा के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन के प्रदर्शन में शामिल होकर अपना समर्थन दिया. इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बिल का पुरजोर तरीके से विरोध करते हुए सरकार की नीतियों का विरोध किया. इतना ही नहीं जहां भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट तौर पर संकेत दिए कि अगर जल्द ही इस बिल को वापस नहीं लिया गया तो देशव्यापी आंदोलन शुरू करते हुए प्रदर्शन किए जाएंगे.
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी 1 सप्ताह के लिए राज्यसभा में निलंबित किए गए सांसदों के मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए गुस्से का इजहार किया. आप नेता विकास शर्मा ने कहा कि कृषि बिल पर वोटिंग के दौरान अपनी बात कहने पर कुछ सासंदों के खिलाफ की गई कार्रवाई का आप विरोध करती है. उन्होंने कहा कि ध्वनिमत से सरकार ने बिल को पारित करा लिया. आप सांसद संजय सिंह समेत जिन भी सांसदों को निलंबित किया गया है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है. प्रदेश के आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास शर्मा ने यह भी कहा कि पार्टी प्रदेश भर में सरकार की नीतियों के विरोध में जन-जन को जागरूक करते हुए कार्यक्रम चलाएगी.