ETV Bharat / state

दारोगा के खिलाफ अभद्रता करने वाला बिलाल दिल्ली से गिरफ्तार - बुलंदशहर की न्यूज़

बुलंदशहर खानपुर थाना इलाके के तहत दारोगा को धमकाने वाला आरोपी बिलाल दिल्ली से गिरफ्तार हो गया. वायरल ऑडियो में वो कह रहा है कि इंस्पेक्टर साहब दारोगा से कह देना उसका इलाज कर दूंगा.

दारोगा के खिलाफ अभद्रता करने वाला बिलाल गिरफ्तार
दारोगा के खिलाफ अभद्रता करने वाला बिलाल गिरफ्तार
author img

By

Published : May 20, 2021, 12:55 PM IST

बुलंदशहरः दारोगा को धमकाने वाला आरोपी बिलाल दिल्ली से गिरफ्तार हो गया. जिले के खानपुर थाना इलाके का ये मामला है. आरोपी का ऑडियो वायरल हुआ था. जिसमें वो एक थाना प्रभारी से कह रहा था कि इंस्पेक्टर साहब दारोगा को कह देना उसका इलाज मैं कर दूंगा. हैरानी कि बात ये है कि एक दारोगा के खिलाफ ये आरोपी आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रहा था और थाना प्रभारी चुपचाप सुनते रहे.

दिल्ली से गिरफ्तार आरोपी बिलाल
दिल्ली से गिरफ्तार आरोपी बिलाल

ये है पूरा मामला

बुलंदशहर खानपुर थाना इलाके में तैनात एक दारोगा के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए एक शख्स का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो थाना प्रभारी से फोन पर बात करते समय दारोगा के खिलाफ अभद्रता की सारी हदें पार कर गया है. थाना प्रभारी मोहन इस दौरान उसे सुनते रहे. ऑडियो में बात कर रहा शख्स खुद को गृह मंत्रालय का कर्मचारी बता रहा है. वो एसएसपी से इस पूरे मामले पर जवाब तलब करने की चेतावनी तक दे रहा है. वायरल ऑडियो का मामला और अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद मामले में करवाई शुरू की गयी. एसएसपी ने आरोपी शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने के आदेश दिए थे. इसके साथ ही पूरे मामले में थाना प्रभारी की भूमिका की जांच के आदेश भी एसएसपी ने दिए हैं.

इसे भी पढ़ें- पटाखों की दुकान में विस्फोट, एक युवक की मौत

थाने पहुंचे एसपी सिटी ने एसएसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी से मामले के संबंध में जानकारी ली. जिसके बाद एसओजी टीम ने बुधवार को बिलाल नाम के शख्स को दबोच लिया. ये वही शख्स है जो इंस्पेक्टर को फोन करके दारोगा के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहा था. इसकी गिरफ्तारी दिल्ली से हुई है. गिरफ्तारी के बाद सिकंदराबाद थाना क्षेत्र से भी बिलाल ने पुलिस कस्टडी से फरार होने की कोशिश की. टीम प्रभारी की तहरीर पर सिकंदराबाद पुलिस ने भी बिलाल पर मुकदमा दर्ज किया.

बुलंदशहरः दारोगा को धमकाने वाला आरोपी बिलाल दिल्ली से गिरफ्तार हो गया. जिले के खानपुर थाना इलाके का ये मामला है. आरोपी का ऑडियो वायरल हुआ था. जिसमें वो एक थाना प्रभारी से कह रहा था कि इंस्पेक्टर साहब दारोगा को कह देना उसका इलाज मैं कर दूंगा. हैरानी कि बात ये है कि एक दारोगा के खिलाफ ये आरोपी आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रहा था और थाना प्रभारी चुपचाप सुनते रहे.

दिल्ली से गिरफ्तार आरोपी बिलाल
दिल्ली से गिरफ्तार आरोपी बिलाल

ये है पूरा मामला

बुलंदशहर खानपुर थाना इलाके में तैनात एक दारोगा के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए एक शख्स का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो थाना प्रभारी से फोन पर बात करते समय दारोगा के खिलाफ अभद्रता की सारी हदें पार कर गया है. थाना प्रभारी मोहन इस दौरान उसे सुनते रहे. ऑडियो में बात कर रहा शख्स खुद को गृह मंत्रालय का कर्मचारी बता रहा है. वो एसएसपी से इस पूरे मामले पर जवाब तलब करने की चेतावनी तक दे रहा है. वायरल ऑडियो का मामला और अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद मामले में करवाई शुरू की गयी. एसएसपी ने आरोपी शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने के आदेश दिए थे. इसके साथ ही पूरे मामले में थाना प्रभारी की भूमिका की जांच के आदेश भी एसएसपी ने दिए हैं.

इसे भी पढ़ें- पटाखों की दुकान में विस्फोट, एक युवक की मौत

थाने पहुंचे एसपी सिटी ने एसएसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी से मामले के संबंध में जानकारी ली. जिसके बाद एसओजी टीम ने बुधवार को बिलाल नाम के शख्स को दबोच लिया. ये वही शख्स है जो इंस्पेक्टर को फोन करके दारोगा के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहा था. इसकी गिरफ्तारी दिल्ली से हुई है. गिरफ्तारी के बाद सिकंदराबाद थाना क्षेत्र से भी बिलाल ने पुलिस कस्टडी से फरार होने की कोशिश की. टीम प्रभारी की तहरीर पर सिकंदराबाद पुलिस ने भी बिलाल पर मुकदमा दर्ज किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.