बुलंदशहर : भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ. भोला सिंह ने आखिरी दिन मंगलवार को अपना पर्चा दाखिल किया. नामांकन के दौरान प्रदेश सरकार के शिक्षा राज्यमंत्री और राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह के पौत्र संदीप सिंह भी कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद रहे.
भोला सिंह वर्तमान में बुलंदशहर के सांसद हैं. बुलंदशहर सीट को पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के वर्चस्व वाली लोकसभा सीट माना जाता है. यहां पर बिना कल्याण सिंह के दखल के कभी भी बीजेपी ने प्रत्याशी नहीं उतारा. इतना ही नहीं, अगर कभी भाजपा ने अपनी चलाई तो उस कैंडिडेट को मुंह की ही खानी पड़ी. वहीं इस मौके पर वर्तमान सांसद और बीजेपी के पुनः उम्मीदवार बनाए गए डॉक्टर भोला सिंह ने पार्टी हाईकमान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह पार्टी की कसौटी पर खरे उतरेंगे. अपनी जीत के साथ ही वह पीएम मोदी की जीत भी सुनिश्चित करते नजर आए.
इस मौके पर संदीप सिंह की मौजूदगी से जिले में बाबूजी यानी कल्याण सिंह की भोला सिंह से नाराजगी की अटकलें भी खारिज हो गईं. दरअसल, काफी समय से जिले में वर्तमान सांसद भोला सिंह के खिलाफ जगह-जगह विरोध ग्रामीणों द्वारा विकास न कराए जाने का आरोप लगाया जा रहा था. इसके बारे में हाईकमान तक रिपोर्ट भी पहुंची थी. मंगलवार को संदीप सिंह के पहुंचने से भोला सिंह के चेहरे पर खुशी थी, वहीं पार्टी नेतृत्व में भी खुशी का माहौल था.