बुलंदशहर: जिले में गुरुवार को आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जिले में शहरीली शराब पीने से हुई मौत के मामले में मृत परिजनों को मुआवजा देने की मांग की. वहीं जहरीली शराब पीने से जिन लोगों के आंखों की रोशनी चली गई है. उनके निशुल्क इलाज की भी मांग की.
जिले के सिकंदराबाद तहसील में 8 जनवरी को जहरीली शराब पीने के 6 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं तीन लोगों के आंखों की रोशनी चली गई थी. आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने मृत परिजनों को मुआवजा देने की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और 20 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर एक सप्ताह में मांग पूरी नहीं की जाती, तो भीम आर्मी डीएम कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना देगी.