बुलंदशहरः हाईवे पर बाइक सवार के स्टंट वाला वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने बाइक सवार के खिलाफ एक्शन लेने की ठान ली है. जिला प्रशासन ने वीडियो बनाने वाले और वीडियो में हाईवे पर बाइक सवार के खिलाफ सख्ती से पेश आने की तैयारियां पूरी कर ली हैं.
क्या है पूरा मामलाः
- शासन-प्रशासन से जुड़े अधिकारी सरकार की मंशा के अनुरूप लोगों को जागरूक करने के लिए तमाम कार्यक्रम चला रहे हैं.
- दरअसल मोटरसाइकिल पर कुछ युवकों द्वारा खतरनाक स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हुआ है.
- इस वीडियो में न सिर्फ युवकों मे खुद को जोखिम में डाला बल्कि हाईवे से गुजरने वाले यात्रियों को भी विचलित किया.
- वीडियो में दिखाई दे रहे बाइक के नम्बर के आधार पर परिवहन कार्यालय ने पड़ताल शुरू कर उक्त युवकों और वीडियो बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई का मन बना लिया है.
- अभी सोमवार से ही बुलंदशहर में भी शासन की मंशा के अनुसार सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत की गई है.
- तमाम कार्यशाला के आयोजन के बावजूद लोगों में जागरुकता का अभाव है.
उक्त वाहन की लोकेशन ट्रेस किया गया है और इस वीडियो को बनाने वालों और इसमें शामिल युवकों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है.जो भी लोग नियमों को पालन नहीं कर रहे है उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.
-आनन्द निर्मल, एआरटीओ प्रवर्तन,बुलंदशहर
मुहम्मद कय्यूम, एआरटीओ बुलंदशहर ने बताया कि यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसमें कुछ हद तक बदलाव भी आया है लेकिन कुछ ऐसे लोग हैं जो सुधरने को तैयार नहीं है. ऐसे लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके.