बुलंदशहर: जिले की नरसेना थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने पर एक सिरफिरे युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए युवक ने सोशल मीडिया पर सीएम योगी के खिलाफ जहां बेहद अभद्र टिप्पणी की थी. वहीं उसने एक जाति विशेष के लोगों पर भी आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए बेहद गम्भीर टिप्पणी की थी.
वहीं आरोपी ने एक निजी चैनल की फर्जी स्क्रीन, फोटोशॉप के माध्यम से तैयार करके अभद्र टिप्पणी करके उसे फेसबुक आईडी पर वायरल कर दिया था. जैसे ही लोगों ने वायरल टिप्पणी देखी तत्काल इस बारे में लोगों में नाराजगी देखी गई. इतना ही नहीं एक समुदाय विशेष के युवक के द्वारा एक जाति विशेष के लोगों को टारगेट करते हुए काफी आपत्तिजनक शब्द भी लिखे गए थे.
जैसे ही यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई. लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया और पुलिस ने भी तत्काल इस मामले में संज्ञान लेते हुए कार्रवाई किये.
बुलंदशहर पुलिस की सोशल मीडिया सेल ने वायरल संदेशों का पता लगाकर कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एसएसपी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि युवक के द्वारा जो हरकत की गई थी, वो बेहद शर्मनाक थी. आरोपी युवक पर वैधानिक कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है.
उन्होंने बताया कि जाति धर्म संप्रदाय के आधार पर लोगों की भावनाओं को आहत करने की कोशिश एक युवक द्वारा की गई थी. एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने ये भी बताया कि युवक को गिरफ्तार करके वैधानिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है. ऐसे लोग समाज खराब करने की कोशिश करते हैं.
पुलिस ने जिस आरोपी को सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. वह मूल रूप से गांव दौलतपुर कला थाना नरसेना का रहने वाला है. उसका नाम तौफीक खान है. उसने अपनी फेसबुक आईडी पर एक जाति के प्रति अशोभनीय व अमर्यादित टिप्पणी करते हुए अपशब्दों का प्रयोग किया था.
बुलंदशहर पुलिस का सोशल मीडिया सेल काफी एक्टिव है और समय-समय पर अभद्र टिप्पणी करने वाले कई लोगों को बुलंदशहर पुलिस ने अब तक गिरफ्तार भी किया है. खासतौर से यहां गौर करने वाली बात यह है कि सिटीजन अमेंडमेंट एक्ट बनने के दौरान दिसंबर 19 में दंगे जब भड़के थे, उस वक्त भी बुलंदशहर का सोशल मीडिया सेल काफी सक्रिय था.