बुलंदशहर: जिले में देश के दूसरे हिस्सों से आये जमातियों की संख्या अब 257 पहुंच गई है. इनमें 8 जमाती इंडोनेशिया के हैं जबकि 8 जमाती बांग्लादेश के. अब तक यहां 27 जमातियों पर FIR भी दर्ज हो चुकी हैं. हालांकि सभी जमातियों की रिपोर्ट प्रशासन के मुताबिक निगेटिव है.
देशभर में जमातियों के मिलने का सिलसिला अभी भी जारी है तो वहीं जिले में भी अब तक पुलिस और प्रशासन ने 257 जमातियों को जिले भर में पकड़ा है. जिन्हें प्रशासन द्वारा बनाये गए शेल्टर होम्स में रखा गया है. जबकि अभी भी बराबर लोकल इंटेलिजेंस से लेकर पुलिस तक अपने स्तर से इन्हें ढूंढने में लगे हैं. जिले में गुपचुप ढंग से रहने वाले जमातियों की तलाश जारी है. पकड़े गए जमातियों को क्षेत्रवार अलग-अलग जगहों पर ठहराया गया है.
हालांकि गुरुवार तक ये संख्या कम थी. शुक्रवार को इसमें इजाफा हुआ और नगर क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी विधालय में बनाये गए आश्रय स्थल पर उन्हें ठहराया गया. क्योंकि बुलन्दशहर में दो जमातियों ने स्याना क्षेत्र के नर्सेना थाना अंतर्गत एक मस्जिद से भागने की कोशिश भी की थी. ग्रामीणों ने घेराबंदी करके दोनों को पकड़ लिया था, जिसके बाद दोनों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई थी.
इसे भी पढ़ें-बुलंदशहर: सिलेंडर के लिए गैस एजेंसियों के चक्कर लगा रहे उज्जवला योजना के लाभार्थी
जिला प्रशासन ने लगातार मस्जिदों के मौलवियों से भी अपील की है कि मस्जिद में कोई जमाती आये तो जिला प्रशासन को सूचित किया जाए. नगर क्षेत्र की एक मस्जिद में भी कुछ जमाती पकड़े गए थे. फिलहाल जिले में अब तक 257 जमाती अलग-अलग आश्रय स्थलों में हैं जिनको क्वारंटाइन किया गया है.