बुलंदशहर: जिले में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पीड़िता को मेडिकल चेकअप के लिए जिला महिला अस्पताल भेज दिया है.
बुलंदशहर के रामघाट थाना क्षेत्र में एक दबंग ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. किशोरी के अनुसार होली के दिन यानि मंगलवार को वह जंगल में शौच के लिए गई थी. इसी दौरान गांव के एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया और किसी को इसके बारे में बताने पर बुरे अंजाम भुगतने की धमकी दी थी.
पीड़िता ने घर पहुंचकर परिजनों को पूरी घटना के बारे में बताया. इसके बाद पीड़िता के परिजनों ने रामघाट थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने रेप के आरोप में युवक को गिरफ्तार कर लिया.
फिलहाल पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला महिला चिकित्सालय भेजा है. वहीं सीओ डिबाई ने बताया कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है.
इसे भी पढ़ें-जौनपुर: जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, दो लोग घायल