बुलंदशहर: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत बुधवार को जिले के रविन्द्र नाट्यशाला नुमाइश ग्राउंड में 72 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ. इस सामूहिक विवाह समारोह में 59 हिन्दू जोड़े और 13 मुस्लिम जोड़े एक दूजे के हुए. सभी जोड़ों का विवाह उनके धर्म के मुताबिक पूरे धार्मिक रीति रिवाजों के साथ कराया गया.
![धूमधाम से संपन्न हुआ विवाह.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-bul-01-cmmassmarriagescheme-up10111_30122020181740_3012f_1609332460_689.jpg)
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में राज्यमंत्री अनिल शर्मा, सांसद डॉ. भोला सिंह, विधायक उषा सिरोही, डीएम रविन्द्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक पाण्डेय, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सान्या छावड़ा, गुंजन द्विवेदी सहित अन्य अधिकारियों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया. इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जोड़ों को 'नई पहल किट' भी वितरित की गई.